ETV Bharat / city

दिल्ली में पेट्रोलियम पर बढ़ा वैट, जानिए झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत - झारखंड में डीजल की कीमत

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है जिससे पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए महंगा हो गया है. झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

पेट्रोल डीजल की कीमत
पेट्रोल डीजल की कीमत
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:40 AM IST

Updated : May 5, 2020, 11:58 AM IST

रांचीः दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% कर दी है, जिससे पेट्रोल 1.67 रुपए महंगा हो गया है और 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दी गई है. इससे डीजल की कीमत 7.10 रुपए ज्यादा यानी 69.29 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत
शहरपेट्रोल डीजल
रांची68.7263.56
धनबाद68.7863.62
जमशेदपुर68.6763.48
पलामू79.964.99
बोकारो68.863.64
हजारीबाग69.3964.38
* कीमत रुपए प्रति लीटर

झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत

राजधानी रांची में पेट्रोल 68.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.56 रुपए प्रति लीटर है. धनबाद में पेट्रोल के दाम 68.78 और डीजल 63.62 रुपए प्रति लीटर हैं. जमशेदपुर में पेट्रोल 68.67 रुपए और डीजल 63.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पलामू में पेट्रोल की कीमत 79.90 रुपए और डीजल 64.99 रुपए प्रति लीटर है. बोकारो में पेट्रोल 68.80 और डीजल 63.64 प्रति लीटर है. इसी तरह हजारीबाग में पेट्रोल की कीमत 69.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 64.38 रुपए प्रति लीटर है.

रांचीः दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% कर दी है, जिससे पेट्रोल 1.67 रुपए महंगा हो गया है और 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दी गई है. इससे डीजल की कीमत 7.10 रुपए ज्यादा यानी 69.29 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत
शहरपेट्रोल डीजल
रांची68.7263.56
धनबाद68.7863.62
जमशेदपुर68.6763.48
पलामू79.964.99
बोकारो68.863.64
हजारीबाग69.3964.38
* कीमत रुपए प्रति लीटर

झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत

राजधानी रांची में पेट्रोल 68.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.56 रुपए प्रति लीटर है. धनबाद में पेट्रोल के दाम 68.78 और डीजल 63.62 रुपए प्रति लीटर हैं. जमशेदपुर में पेट्रोल 68.67 रुपए और डीजल 63.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पलामू में पेट्रोल की कीमत 79.90 रुपए और डीजल 64.99 रुपए प्रति लीटर है. बोकारो में पेट्रोल 68.80 और डीजल 63.64 प्रति लीटर है. इसी तरह हजारीबाग में पेट्रोल की कीमत 69.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 64.38 रुपए प्रति लीटर है.

Last Updated : May 5, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.