रांची : दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में दिल्ली में इजाफा हुआ है. लेकिन झारखंड में पिछले 2 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और ना ही पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं. रांची में पेट्रोल जहां 68.72 रुपये प्रति लीटर बिक रही है तो वहीं डीजल 63.56 रुपए प्रति लीटर बेची जा रही है. हालांकि लॉकडाउन के कारण पेट्रोल पंप व्यवसायियों की कमर जरूर टूटी है.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की मांग, शिक्षकों की आर्थिक मदद के लिए करे पहल सरकार
लॉक डाउन के कारण वाहनों का परिचालन ना के बराबर है. ऐसे में आवश्यक सामग्रियों को लेकर चलने वाले वाहनों में ही पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पंप से भरे जा रहे हैं. पेट्रोल पंप संचालकों का कमर टूट चुका है , इनकी मानें तो आनेवाले समय में यह स्थिति और भयावह होगी. हालांकि राहत की खबर यह है कि राजधानी रांची समेत झारखंड में फिलहाल पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है.