रांची: राजधानी रांची में बाइक चोरी के साथ-साथ अब पेट्रोल चोरी के भी मामले आने लगे हैं. सदर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के पास कुछ युवक बाइक से पेट्रोल चोरी कर रहा था. इसकी भनक लगते ही वहां वाहन मालिक पहुंच गए. इतने में मौके पर कुछ स्थानीय लोग भी पहुंच गए और एक चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में शराबी ने तीन बेटियां पैदा होना माना गुनाह, पत्नी को घर से निकाला
रांची के बूटी मोड इलाके में एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी की मोटरसाइकिल से कुछ युवक तेल निकाल रहे थे, जिसकी सूचना अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना वाहन मालिक को दी, जिसके बाद वाहन मालिक आनन-फानन में अपनी बाइक के पास पहुंचा, जहां कुछ युवक उसकी बाइक से पेट्रोल निकाल रहे थे. उसने वाहन से पेट्रोल चोरी कर रहे युवक को पकड़ा. इतने में वहां स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, जिसके बाग स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की तस्वीर सिर्फ ईटीवी भारत के पास मौजूद है.
पेट्रोल चोरी की घटना बढ़ी
पकड़े जाने के बाद चोरों ने बताया कि पेट्रोल के दाम अत्यधिक होने की वजह से उन लोगों ने पेट्रोल चोरी करने का प्लान बनाया. वहीं पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में आए दिन पेट्रोल चोरी की घटना होते रहती है, चार पांच दिन पहले भी उनके गाड़ी से कुछ युवक पेट्रोल निकाल रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग पेट्रोल चोरी करने पर उतर गए हैं.