रांची: जिले के कोकर स्थित डिसलेरी पुल के पास मछली बाजार लगने के कारण लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. रविवार को बाजार की वजह से स्थिति और भी खराब हो जाती है. मामले पर वार्ड पार्षद का कहना है कि इस समस्या से बहुत जल्द ही लोगों निजात मिल जाएगा.
लोगों का कहना है कि नगर निगम और सरकार को इस सड़क पर पार्किंग और मछली बाजार लगाने के लिए भी जगह देनी चाहिए क्योंकि यह सड़क शहर के बीचोबीच है और यहां पर लगने वाला मछली बाजार भी काफी लोकप्रिय है. इसीलिए यहां पर बाजार करने आए लोगों की संख्या भी ज्यादा रहती है, साथ ही पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन गाड़ियां सड़क किनारे ही लगानी पड़ती है, जिस वजह से जाम लग जाता है.
ये भी देखें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- उनका निधन बड़ी क्षति है
वार्ड पार्षद रंजू सिंह बताती हैं कि नगर निगम की तरफ से मछली बाजार के लिए जगह निर्गत करा दी गई है, जल्द ही डिसलेरी पुल के पास सड़क किनारे लगने वाला मछली बाजार को हटाकर पार्क के सामने नगर निगम द्वारा दिये गए जगह पर लगाया जाएगा. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बाजार आने वाले लोगों को भी अपनी आदतों में सुधार लानी होगी क्योंकि बाजार आने वाले लोग सड़क किनारे जहां-तहां गाड़ियां लगाकर सामान खरीदने चले जाते हैं, इसके कारण भी जाम की समस्या बनी रहती है.