रांची: झारखंड में तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटों गिरिडीह, सिंहभूम, धनबाद और जमशेदपुर में मतदान संपन्न हो गया. अधिकतर स्थानों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया. कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो चारों लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाया गया. झारखंड में अब 19 अप्रैल को चौथे यानी आखिरी चरण का मतदान होना है.
शांतिपूर्ण हुआ मतदान
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान आशीष बत्रा ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की और बताया कि किस तरह से सुरक्षा के तैयारियों की वजह से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: विस्फोट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 महिलाएं घायल
सुरक्षा की विशेष तैयारियां
तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के बाद झारखंड पुलिस के आईजी अभियान आशीष बत्रा ने बताया कि चुनाव से पूर्व नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े ऑपरेशन की वजह से ही इलेक्शन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जा रहा है. झारखंड पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवा लिया है. आखिरी चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है, उसके लिए भी सुरक्षा की विशेष तैयारियां की गई हैं.