रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक तैयारी में जुटी हुई है. सरकार ने प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के तहत सभी कारधार को दो-दो महीने का राशन देने का काम कर रही है लेकिन पीडीएस मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण राशन के लिए लोगों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ रहा है. राशन डीलर पीडीएफ मशीन में लोगों का अंगूठा नहीं लगने के कारण राशन नहीं दे रही हैं.
रड़ाहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली में लॉकडाउन से राशन लेने के लिए लाइन में खड़े हैं लेकिन राशन डीलर के उन लोगों का राशन नहीं दिया जा रहा है. उन लोगों ने कहा कि राशन डीलर का कहना है कि मशीन खराब है इसलिए उन लोगों का राशन नहीं दिया जा रहा है. उन लोगों को कहा गया है की मशीन में नेटवर्क मिलने के बाद आप लोगों को राशन दिया जाएगा.
ये भी देखें- गुड फ्राइडे: सीएम का प्रभु यीशु को नमन, कहा- घर पर ही रहकर विश्व कल्याण के लिए करें प्रार्थना
जन वितरण प्रणाली के संचालक भीम महतो ने कहा कि सुबह से ही सर्वर डाउन होने के कारण सही से काम नहीं कर रहा है. अभी तक 40 लोगों को राशन दे चुके हैं लेकिन उसके बाद से अंगूठा नहीं ले रहा है यही कारण लोगों को बैठने को कहा गया है.