रांचीः जिला सदर अस्पताल को विकसित करने के लिए भवन निर्माण सहित कई विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन इस विकास कार्य के कारण अस्पताल में फैली अव्यवस्था मरीजों के लिए आफत बन गई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर न बन जाए रांची सदर अस्पताल, गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रहीं धज्जियां
रांची सदर अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए भवन निर्माण सहित कई निर्माण कार्य हो रहे हैं. इसी को लेकर भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री जहां-तहां फैली हुई है. इस वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में इलाज कराने आए कुछ मरीजों ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रबंधन को शिकायत भी की गई है, इसके बावजूद भी प्रबंधन के कानों पर जूं नहीं रेंगता.
इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल में मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा, संक्रमण का बढ़ा खतरा
रांची सदर अस्पताल को विकसित बनाने के लिए भवन निर्माण और अन्य कार्य करना भी जरूरी है. लेकिन इस चीज का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है कि जब अस्पताल में मरीज का आना जाना हो रहा है तो फिर भवन निर्माण में उपयोग करने वाले चीजों को सुसज्जित तरीके से रखा जाए. लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा कि इन चीजों को जहां-तहां छोड़ दिया गया है. ठेकेदार एवं भवन निर्माण के कार्य में जुटे लोगों की इस छोटी लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.