बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. सरकार इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जब कानून की रक्षा करने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाने लगेंगे तो शराबबंदी को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाएगा. दरअसल, बिहार के वैशाली में शराब के नशे में एक दारोगा का वीडियो वायरल (Inspector video viral in Vaishali) हो रहा है. यह वायरल वीडियो पातेपुर थाना (Vaishali Patepur Police Station) क्षेत्र सहबाजपुर पुरैना गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स पातेपुर थाना में तैनात दारोगा धर्मेंद्र कुमार (Inspector Dharmendra Kumar Video Viral) है. वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से दारोगा जी स्टेज पर अपने गुर्गों के साथ अपना दबंगई दिखा रहे है. हद तो तब हो जाती है जब नाच गाना करने के लिए दारोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर एक युवक को थमा दी है जो कमर में खोंस कर खुद को दरोगा समझ रहा है और लोगों पर बंदूक तान रहा था. देखें वीडियो..
नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.