ETV Bharat / city

JAP-2 ग्राउंड में पासिंग परेड, झारखंड पुलिस को मिले 482 रेडियो ऑपरेटर्स - passing out parade in jap 2 in ranchi

झारखंड को आज 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी मिले हैं. टाटीसिल्वे स्थित जैप टू में आज पासिंग आउट परेड हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

passing out parade in jap 2 in ranchi
JAP-2 ग्राउंड में रेडियो ऑपरेटर्स का पासिंग परेड
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 3:35 PM IST

रांचीः राजधानी के टाटीसिलवे स्थित जैप टू में शुक्रवार को रेडियो ऑपरेटर का पासिंग परेड हुआ. परेड में 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी शामिल हुए. झारखंड पुलिस को नए डीएसपी भी मिले हैं. जो अब राज्य में योगदान देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टॉपरों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद लटकर, डीआइजी पंकज कंबोज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने जैप 9 के पासिंग आउट परेड की ली सलामी, सर्वश्रेष्ठ आरक्षियों को किया सम्मानित

महिला सशक्तिकरण का परिचायक- जैप 2 में हुआ भव्य पारण परेड

झारखंड आर्म्ड फोर्स 2 के प्रांगण में रेडियो ऑपरेटर का भव्य पासिंग परेड देखने को मिला. पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैप 2, में रेडियो ऑपरेटर्स के पासिंग आउट का निरीक्षण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री ने बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए ऑपरेटर्स को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने रेडियो ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कंधों पर आज से एक नई जिम्मेदारी आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ रेडियो ऑपरेटर्स को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड में सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेडियो ऑपरेटर्स से कहा कि आपने बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो कुछ सीखा है, उसका बखूबी इस्तेमाल अपने कार्यों एवं दायित्व निर्वहन में करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आप परिवार और समाज के साथ तालमेल बनाकर अपने उत्तरदायित्व और जनता के प्रति संवेदना दिखाएंगे. रेडियो ऑपरेटर में भी महिलाओं को भी अहम स्थान मिला है. 482 रेडियो ऑपरेटर्स में 165 महिलाएं हैं. यह दर्शाता है कि पुलिस महकमे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड का निरीक्षण करते सीएम

482 में 77 बीटेक डिग्री वाले

झारखंड पुलिस को 482 रेडियो ऑपरेटर के रूप में एक नई ताकत मिली है, क्योंकि 482 रेडियो ऑपरेटर में 77 ऐसे हैं जिन्होंने बीटेक की डिग्री ली हुई है. जबकि डिप्लोमा करने वाले 50 हैं. वहीं एमटेक 1, एमबीए 1, एमसीए 1 हैं. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है, वैसे समय में 482 रेडियो ऑपरेटर उनके लिए बड़ी सौगात हैं. क्योंकि इनमें अधिकांश साइंस बैकग्राउंड के हैं. भविष्य में झारखंड पुलिस के तरफ से वैसे पुलिसकर्मी जो एक साल का डिप्लोमा कोर्स करेंगे उनको प्रमोशन जल्द दिया जाएगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड

6 डीएसपी भी मिले झारखंड पुलिस को

पासिंग परेड में झारखंड पुलिस के 6 प्रशिक्षु डीएसपी भी शामिल थे, जिनमें अंकिता राय, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार यादव, रोहित रंजन सिंह धनंजय कुमार राम और रोहित कुमार रजवार शामिल हैं. अब यह छह डीएसपी अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा झारखंड पुलिस को देंगे.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड

रांचीः राजधानी के टाटीसिलवे स्थित जैप टू में शुक्रवार को रेडियो ऑपरेटर का पासिंग परेड हुआ. परेड में 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी शामिल हुए. झारखंड पुलिस को नए डीएसपी भी मिले हैं. जो अब राज्य में योगदान देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टॉपरों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद लटकर, डीआइजी पंकज कंबोज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने जैप 9 के पासिंग आउट परेड की ली सलामी, सर्वश्रेष्ठ आरक्षियों को किया सम्मानित

महिला सशक्तिकरण का परिचायक- जैप 2 में हुआ भव्य पारण परेड

झारखंड आर्म्ड फोर्स 2 के प्रांगण में रेडियो ऑपरेटर का भव्य पासिंग परेड देखने को मिला. पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैप 2, में रेडियो ऑपरेटर्स के पासिंग आउट का निरीक्षण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री ने बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए ऑपरेटर्स को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने रेडियो ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कंधों पर आज से एक नई जिम्मेदारी आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ रेडियो ऑपरेटर्स को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड में सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेडियो ऑपरेटर्स से कहा कि आपने बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो कुछ सीखा है, उसका बखूबी इस्तेमाल अपने कार्यों एवं दायित्व निर्वहन में करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आप परिवार और समाज के साथ तालमेल बनाकर अपने उत्तरदायित्व और जनता के प्रति संवेदना दिखाएंगे. रेडियो ऑपरेटर में भी महिलाओं को भी अहम स्थान मिला है. 482 रेडियो ऑपरेटर्स में 165 महिलाएं हैं. यह दर्शाता है कि पुलिस महकमे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड का निरीक्षण करते सीएम

482 में 77 बीटेक डिग्री वाले

झारखंड पुलिस को 482 रेडियो ऑपरेटर के रूप में एक नई ताकत मिली है, क्योंकि 482 रेडियो ऑपरेटर में 77 ऐसे हैं जिन्होंने बीटेक की डिग्री ली हुई है. जबकि डिप्लोमा करने वाले 50 हैं. वहीं एमटेक 1, एमबीए 1, एमसीए 1 हैं. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है, वैसे समय में 482 रेडियो ऑपरेटर उनके लिए बड़ी सौगात हैं. क्योंकि इनमें अधिकांश साइंस बैकग्राउंड के हैं. भविष्य में झारखंड पुलिस के तरफ से वैसे पुलिसकर्मी जो एक साल का डिप्लोमा कोर्स करेंगे उनको प्रमोशन जल्द दिया जाएगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड

6 डीएसपी भी मिले झारखंड पुलिस को

पासिंग परेड में झारखंड पुलिस के 6 प्रशिक्षु डीएसपी भी शामिल थे, जिनमें अंकिता राय, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार यादव, रोहित रंजन सिंह धनंजय कुमार राम और रोहित कुमार रजवार शामिल हैं. अब यह छह डीएसपी अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा झारखंड पुलिस को देंगे.

passing out parade in jap 2 in ranchi
पासिंग परेड
Last Updated : Oct 29, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.