ETV Bharat / city

कोरोना काल में सजना संवरना बंद, ब्यूटी पार्लर पर लगा है लॉक

मार्च से ही पूरे झारखंड में ब्यूटी पार्लर, सैलून बंद हैं. ऐसे में अब रोजी-रोजगार की समस्या आन पड़ी है. सैलून से जुड़े लोग परेशान हैं. रांची में सैलून और ब्यूटी पार्लर उद्योग से जुड़े लोगों ने एक साथ मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार भी लगाई है कि वे उनकी मदद करें. गाइडलाइन पर सैलून खोलने की मांग की गई है.

Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:59 PM IST

रांची: सैलून और ब्यूटी पार्लर में जाकर सजना संवरना अब बीते दिनों की बात होती नजर आ रही है. क्योंकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण तीन महीनों से अधिक समय बड़े-छोटे सैलून और पार्लर बंद हैं. अनलॉक के पहले चरण में भी इस बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा ही हाथ लगी, अब आलम यह है कि इस कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.

देखें पूरी खबर
ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरा समय
कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद हुए तो ब्यूटी स्टोर्स, पार्लर, सैलून पर भी ताले लग गए. ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए यह मुश्किल भरा दौर है. चिंता यह भी है कि संक्रमण के डर से लोग कहीं आगे भी सजना सवरना ही न छोड़ दें. यह बात तो भविष्य की है, लेकिन वर्तमान में सबसे बड़ा संकट तो यह है कि आखिर ब्यूटी इंडस्ट्री का झारखंड में भविष्य क्या है. कई राज्यों में सैलून, पार्लर खोलने की इजाजत अनलॉक के दौरान दी गई है, लेकिन झारखंड में लगभग तीन महीनों से यह कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. अर्चना सिंह रांची के एक बड़े ब्रांड के नाम के साथ अपना पार्लर चलाती हैं. रांची में कई जगह उनके सेंटर हैं, अर्चना बताती हैं कि कोरोना संक्रमण उनके इस कारोबार को मुश्किल में डाल दिया है. कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीनों से बिजनेस ठप पड़ा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि वे किराया देने के लायक भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं.
Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
तीन महीने से बंद हैं ब्यूटी पार्लर

ये भी पढ़ें- पलामू में बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के पीछे अपनों का हाथ


करोड़ों का नुकसान
पूरे झारखंड की बात करें तो यहां लगभग ढाई लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैलून और पार्लर के कारोबार से जुड़े हुए हैं. पिछले तीन महीनों की बंदी की वजह से ब्यूटी पार्लर, सैलून और नाई की दुकानों को करीब 45 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. केवल राजधानी रांची में ही नाई, ब्यूटी पार्लर या फिर बड़े ब्रांच के करीब 700 से अधिक पार्लर, सैलून हैं. बड़े पार्लर जो ब्रांडेड हैं उनका प्रतिदिन का आय लगभग 2 से 3 लाख का होता है. वहीं छोटी से छोटी नाई दुकान में भी 2 से 3 हजार का काम हर दिन हुआ करता था. इसके अलावा मझोले ब्यूटी पार्लर में भी हर दिन 25 से 30 हजार तक के काम हो जाया करते थे. नाई की दुकान में काम करने वाले की हालत तो रोज कमाने खाने वालों की तरह होती है. लगातार दुकान बंद होने से इनकी स्थिति काफी खराब है. अन्य कारोबारियों की तरह अब ब्यूटी कारोबार से जुड़े लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
बंद पड़े सैलून
महिलाएं ज्यादा प्रभावित, सरकार मौका दे सभी गाइडलाइंस का किया जाएगा पालन
राजधानी रांची में सैलून और ब्यूटी पार्लर उद्योग से जुड़े लोगों ने एक साथ मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार भी लगाई है कि वे उनकी मदद करें. कई राज्यों का हवाला देकर उनसे भी आग्रह किया गया है कि उन्हें भी ब्यूटी पार्लर, सैलून खोलने की इजाजत दी जाए. इसके लिए जो भी गाइडलाइन सरकार तय करेगी, उसका सभी संचालक पूरी तरह से पालन करेंगे. इसके लिए रेगुलर चेक के लिए सरकार चाहे तो अपने स्थानीय पुलिस, नगर निगम की टीम से औचक निरीक्षण भी करवा सकती है. संचालकों का साफ कहना है कि अब स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसी स्थिति में भी उन्हें बिजली बिल, ईएमआई और दुकानों का किराया देना पड़ रहा है, जो अब काफी मुश्किल हो रहा है.
Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
बैठक करते रांची सैलून ऑनर ग्रुप

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद, नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि



बड़े ब्रांड नहीं दे रहे राहत
पूरे झारखंड में लगभग 500 से अधिक बड़े ब्रांड के सैलून और पार्लर मौजूद हैं. इन्हें झारखंड में चलाने वाले संचालकों को फ्रेंचाइजी फी देना पड़ता है, फ्रेंचाइजी फी हर महीने लाखों में आता है. क्योंकि कारोबार बिल्कुल ठप पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद बड़े ब्रांड के मालिक इन फ्रेंचाइजी होल्डर से फ्रेंचाइजी फी की मांग भी कर रहे हैं. इनमें उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं मिल पाई है. ब्यूटी पार्लर और बड़े सैलून के कारोबार में अधिकांश महिलाएं हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा इस कारोबार से महिलाएं ही प्रभावित हैं. यही वजह है कि वह महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने संस्थानों को खोलने की अनुमति मांग रही हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने घटाई आम लोगों की इनकम, अब लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत से जनता त्रस्त


कुशल कारीगरों का हो गया पलायन
लॉकडाउन की वजह से जब बड़े सैलून और पार्लर बंद हो गए तो उसमें काम करने वाले कई अच्छे और बेहद कुशल कारीगर अपने-अपने क्षेत्रों में लौट गए. ऐसे में अब उनकी वापसी काफी मुश्किल है, क्योंकि झारखंड में सैलून और पार्लर नहीं खुल रहे हैं. ऐसे में जो कुशल कारीगर हैं, वह दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं. जहां सैलून और पार्लर खोल दिए गए हैं. कमाई के लिहाज से पूरी ब्यूटी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री इन दिनों मुश्किलों से जूझ रही है. अनलॉक के दौरान भी झारखंड में इस बिजनेस को लेकर सरकार कोई ठोस फैसला नहीं कर पाई है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या आन पड़ी है.

रांची: सैलून और ब्यूटी पार्लर में जाकर सजना संवरना अब बीते दिनों की बात होती नजर आ रही है. क्योंकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण तीन महीनों से अधिक समय बड़े-छोटे सैलून और पार्लर बंद हैं. अनलॉक के पहले चरण में भी इस बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा ही हाथ लगी, अब आलम यह है कि इस कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.

देखें पूरी खबर
ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरा समय
कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद हुए तो ब्यूटी स्टोर्स, पार्लर, सैलून पर भी ताले लग गए. ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए यह मुश्किल भरा दौर है. चिंता यह भी है कि संक्रमण के डर से लोग कहीं आगे भी सजना सवरना ही न छोड़ दें. यह बात तो भविष्य की है, लेकिन वर्तमान में सबसे बड़ा संकट तो यह है कि आखिर ब्यूटी इंडस्ट्री का झारखंड में भविष्य क्या है. कई राज्यों में सैलून, पार्लर खोलने की इजाजत अनलॉक के दौरान दी गई है, लेकिन झारखंड में लगभग तीन महीनों से यह कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. अर्चना सिंह रांची के एक बड़े ब्रांड के नाम के साथ अपना पार्लर चलाती हैं. रांची में कई जगह उनके सेंटर हैं, अर्चना बताती हैं कि कोरोना संक्रमण उनके इस कारोबार को मुश्किल में डाल दिया है. कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीनों से बिजनेस ठप पड़ा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि वे किराया देने के लायक भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं.
Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
तीन महीने से बंद हैं ब्यूटी पार्लर

ये भी पढ़ें- पलामू में बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के पीछे अपनों का हाथ


करोड़ों का नुकसान
पूरे झारखंड की बात करें तो यहां लगभग ढाई लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैलून और पार्लर के कारोबार से जुड़े हुए हैं. पिछले तीन महीनों की बंदी की वजह से ब्यूटी पार्लर, सैलून और नाई की दुकानों को करीब 45 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. केवल राजधानी रांची में ही नाई, ब्यूटी पार्लर या फिर बड़े ब्रांच के करीब 700 से अधिक पार्लर, सैलून हैं. बड़े पार्लर जो ब्रांडेड हैं उनका प्रतिदिन का आय लगभग 2 से 3 लाख का होता है. वहीं छोटी से छोटी नाई दुकान में भी 2 से 3 हजार का काम हर दिन हुआ करता था. इसके अलावा मझोले ब्यूटी पार्लर में भी हर दिन 25 से 30 हजार तक के काम हो जाया करते थे. नाई की दुकान में काम करने वाले की हालत तो रोज कमाने खाने वालों की तरह होती है. लगातार दुकान बंद होने से इनकी स्थिति काफी खराब है. अन्य कारोबारियों की तरह अब ब्यूटी कारोबार से जुड़े लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
बंद पड़े सैलून
महिलाएं ज्यादा प्रभावित, सरकार मौका दे सभी गाइडलाइंस का किया जाएगा पालन
राजधानी रांची में सैलून और ब्यूटी पार्लर उद्योग से जुड़े लोगों ने एक साथ मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार भी लगाई है कि वे उनकी मदद करें. कई राज्यों का हवाला देकर उनसे भी आग्रह किया गया है कि उन्हें भी ब्यूटी पार्लर, सैलून खोलने की इजाजत दी जाए. इसके लिए जो भी गाइडलाइन सरकार तय करेगी, उसका सभी संचालक पूरी तरह से पालन करेंगे. इसके लिए रेगुलर चेक के लिए सरकार चाहे तो अपने स्थानीय पुलिस, नगर निगम की टीम से औचक निरीक्षण भी करवा सकती है. संचालकों का साफ कहना है कि अब स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसी स्थिति में भी उन्हें बिजली बिल, ईएमआई और दुकानों का किराया देना पड़ रहा है, जो अब काफी मुश्किल हो रहा है.
Parlor closed due to Corona in Ranchi, Beauty Industries upset in Ranchi, Salon closed Since three months in Ranchi, रांची में कोरोना के कारण पार्लर बंद, रांची में ब्यूटी इंडस्ट्रीज परेशान, रांची में बंद हैं सैलून
बैठक करते रांची सैलून ऑनर ग्रुप

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद, नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि



बड़े ब्रांड नहीं दे रहे राहत
पूरे झारखंड में लगभग 500 से अधिक बड़े ब्रांड के सैलून और पार्लर मौजूद हैं. इन्हें झारखंड में चलाने वाले संचालकों को फ्रेंचाइजी फी देना पड़ता है, फ्रेंचाइजी फी हर महीने लाखों में आता है. क्योंकि कारोबार बिल्कुल ठप पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद बड़े ब्रांड के मालिक इन फ्रेंचाइजी होल्डर से फ्रेंचाइजी फी की मांग भी कर रहे हैं. इनमें उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं मिल पाई है. ब्यूटी पार्लर और बड़े सैलून के कारोबार में अधिकांश महिलाएं हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा इस कारोबार से महिलाएं ही प्रभावित हैं. यही वजह है कि वह महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने संस्थानों को खोलने की अनुमति मांग रही हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने घटाई आम लोगों की इनकम, अब लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत से जनता त्रस्त


कुशल कारीगरों का हो गया पलायन
लॉकडाउन की वजह से जब बड़े सैलून और पार्लर बंद हो गए तो उसमें काम करने वाले कई अच्छे और बेहद कुशल कारीगर अपने-अपने क्षेत्रों में लौट गए. ऐसे में अब उनकी वापसी काफी मुश्किल है, क्योंकि झारखंड में सैलून और पार्लर नहीं खुल रहे हैं. ऐसे में जो कुशल कारीगर हैं, वह दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं. जहां सैलून और पार्लर खोल दिए गए हैं. कमाई के लिहाज से पूरी ब्यूटी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री इन दिनों मुश्किलों से जूझ रही है. अनलॉक के दौरान भी झारखंड में इस बिजनेस को लेकर सरकार कोई ठोस फैसला नहीं कर पाई है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या आन पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.