रांची: सेवा स्थायीकरण और वेतनमान के लिए नियमावली बनाने को लेकर सोमवार से एक बार फिर पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पारा शिक्षकों ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और एक घंटा कार्यालय के बाहर धरना भी दिया.
यह कार्यक्रम पारा शिक्षकों का लगातार जारी रहेगा. पारा शिक्षक हरमू मैदान में अनशन पर बैठे हैं और बारी-बारी से विभिन्न प्रमंडलों से पारा शिक्षक रांची पहुंचेंगे और बीजेपी कार्यालय के समक्ष एक घंटे का धरना देंगे. यह कार्यक्रम जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक जारी रखने की बात पारा शिक्षकों ने कही है.
सेवा स्थायीकरण वेतनमान के लिए नियमावली बनाने को लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज किया है. आचार संहिता लागू होने से पहले पारा शिक्षकों ने बीजेपी सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों की ओर सरकार गौर करें, नहीं तो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी और सरकार के खिलाफ पारा शिक्षक एकजुट होकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में 13 IPS का तबादला, सौरभ बने रांची के सिटी SP, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसी के तहत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर पारा शिक्षक सोमवार को भी प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के समक्ष जुटे थे और एक घंटे का धरना दिया था. मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पारा शिक्षक बीजेपी कार्यालय के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन किया.