ETV Bharat / city

जानिए इस सरकारी स्कूल के बारे में जहां तैनात हैं 'पकड़ुआ' टीचर्स, बच्चों को घर से उठाकर लाती हैं पढ़ाने

रांची के चिरौंदी पहाड़ के नीचे बसे अंबेडकर नगर में 2 पारा टीचर पकड़ुआ टीचर के नाम से फेमस हैं. यह टीचर स्कूल में नहीं आने वाले बच्चों को घर से लेकर स्कूल आती है. इसके बाद पढ़ाई होने के बाद वो बच्चों को सकुशल घर भी छोड़ती हैं

बच्चों को पढ़ाती हैं पकड़ुआ टीचर्स
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 4:58 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो अपने स्टूडेंट्स के बजाय वहां तैनात टीचरों की वजह से ज्यादा जाना जाता है. आस पास के लोग इन्हें पकड़ुआ टीटर भी कहते हैं. वो ऐसी टीचर हैं जो बच्चों को न केवल पढ़ाती हैं बल्कि उन्हें उनके घर से निकाल कर स्कूल तक लाती हैं और वापस गिनती कर पहुंचाती भी हैं. राजधानी के चिरौंदी पहाड़ के नीचे बसे अंबेडकर नगर में राज्य सरकार का नव प्राथमिक स्कूल मूल रूप से वहां बसे अनुसूचित जाति के लोगों के बच्चों के लिए है. स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर के हिसाब से यहां क्लास 1 से 5 के बीच 55 बच्चे हैं.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में स्लम्स में रह रहे लोगों को अंबेडकरनगर में बसाया गया. यहां 12 अलग-अलग बिल्डिंगों में 882 कमरे बनाए गए, जिनमें फिलहाल 4000 से अधिक लोग रह रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा देने के लिए पास में है नव प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई.

ये भी पढ़ें-2100 फीट ऊंची पहाड़ी से गांव तक पहुंचा झरने का पानी, 40 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सफल हुए ग्रामीण

दो पारा टीचर चला रही हैं स्कूल
नव प्राथमिक स्कूल को दो पारा टीचर चला रही हैं, इनमें से एक लक्ष्मी मिंज 2011 से बकौल पारा टीचर यहां काम कर रही हैं, वहीं दूसरी अनीता तिर्की 2017 से स्कूल आ रही हैं. लक्ष्मी बताती हैं कि चूंकि पूरी कॉलोनी अनुसूचित जाति के निवासियों के लिए बनाई गई है इसलिए उनके बच्चे स्कूल में इनरोल कराए गए हैं. इस कॉलोनी में रहने वाले ज्यादातर लोग कूड़े कबाड़ी या फिर साफ सफाई का काम करते हैं, जिसकी वजह से वह सुबह अपने काम पर निकल जाते हैं जबकि उनके बच्चे घर में पड़े रहते हैं,

स्कूल में अपनी हाजिरी बनाकर निकलती हैं बच्चों को लाने
लगभग हर रोज लक्ष्मी की दिनचर्या यही है कि वह स्कूल आती हैं और अपनी हाजिरी बना कर उन बच्चों के घर से खींचकर स्कूल लाने निकल जाती है. उन्होंने बताया कि कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती है कि यूनिफॉर्म तक बच्चों को उन्हें खुद पहनाना पड़ता है. स्कूल की छात्रा स्वाति के पिता बताते हैं कि रोज कमाने खाने वाले लोग उस कॉलोनी में रहते हैं, ऐसे में उनकी मूल समस्या पेट पालने की है. यही वजह है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते. वह कहते हैं कि अगर दोनों शिक्षिकाएं पकड़कर घरों से स्कूल तक बच्चों को न लाएं तो बच्चे ककहरा तक नहीं सीख पाएंगे.

स्कूल के किचन से निकलने वाला धुंआ देखकर आते थे बच्चे
शिक्षिका अनीता तिर्की बताती हैं कि पहले काफी आसानी होती थी जब लकड़ी के ईंधन वाला चूल्हा स्कूल में जलता था. अनीता कहती हैं कि पहले जैसे ही चूल्हा जलता था, उसका धुआं देखकर बच्चे दौड़कर स्कूल आ जाते थे. अब गैस कनेक्शन मिल जाने से बाहर से बच्चों को पता नहीं चलता है कि मिड डे मील का खाना कब तैयार होगा और कब वो स्कूल पहुंचे.

ये भी पढ़ें-सोमवारी लेकर आया है अद्भुत संयोग, श्रद्धालु इस मंत्र का करें जाप भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

कभी भी गिर सकती है कॉलोनी
अंबेडकर नगर कॉलोनी की अध्यक्ष गुड़िया देवी कहती हैं कि सरकार ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए अंबेडकर नगर कॉलोनी तो बना दी लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया. अब हालत यह है कि कॉलोनी की बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई है और कई जगह तो दीवार हिलने लगी है. उन्होंने बताया कि यहां तक की न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है. नतीजा यह है कि यहां रहने वाले लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बार इसको लेकर वह मेयर डिप्टी मेयर और यहां तक कि मंत्री के पास तक गई लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

तमाम परेशानियों के बावजूद पारा शिक्षकों ने यहां के बच्चों को स्कूल लाने, पढ़ाने और वापस घर छोड़ने का बीड़ा उठाया है. उनकी ये मेहनत कामयाबी होती दिख रही है. बच्चों के अभिभावक भी नौनिहाल का भविष्य रोशन होते देख खुश हैं.

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो अपने स्टूडेंट्स के बजाय वहां तैनात टीचरों की वजह से ज्यादा जाना जाता है. आस पास के लोग इन्हें पकड़ुआ टीटर भी कहते हैं. वो ऐसी टीचर हैं जो बच्चों को न केवल पढ़ाती हैं बल्कि उन्हें उनके घर से निकाल कर स्कूल तक लाती हैं और वापस गिनती कर पहुंचाती भी हैं. राजधानी के चिरौंदी पहाड़ के नीचे बसे अंबेडकर नगर में राज्य सरकार का नव प्राथमिक स्कूल मूल रूप से वहां बसे अनुसूचित जाति के लोगों के बच्चों के लिए है. स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर के हिसाब से यहां क्लास 1 से 5 के बीच 55 बच्चे हैं.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में स्लम्स में रह रहे लोगों को अंबेडकरनगर में बसाया गया. यहां 12 अलग-अलग बिल्डिंगों में 882 कमरे बनाए गए, जिनमें फिलहाल 4000 से अधिक लोग रह रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा देने के लिए पास में है नव प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई.

ये भी पढ़ें-2100 फीट ऊंची पहाड़ी से गांव तक पहुंचा झरने का पानी, 40 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सफल हुए ग्रामीण

दो पारा टीचर चला रही हैं स्कूल
नव प्राथमिक स्कूल को दो पारा टीचर चला रही हैं, इनमें से एक लक्ष्मी मिंज 2011 से बकौल पारा टीचर यहां काम कर रही हैं, वहीं दूसरी अनीता तिर्की 2017 से स्कूल आ रही हैं. लक्ष्मी बताती हैं कि चूंकि पूरी कॉलोनी अनुसूचित जाति के निवासियों के लिए बनाई गई है इसलिए उनके बच्चे स्कूल में इनरोल कराए गए हैं. इस कॉलोनी में रहने वाले ज्यादातर लोग कूड़े कबाड़ी या फिर साफ सफाई का काम करते हैं, जिसकी वजह से वह सुबह अपने काम पर निकल जाते हैं जबकि उनके बच्चे घर में पड़े रहते हैं,

स्कूल में अपनी हाजिरी बनाकर निकलती हैं बच्चों को लाने
लगभग हर रोज लक्ष्मी की दिनचर्या यही है कि वह स्कूल आती हैं और अपनी हाजिरी बना कर उन बच्चों के घर से खींचकर स्कूल लाने निकल जाती है. उन्होंने बताया कि कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती है कि यूनिफॉर्म तक बच्चों को उन्हें खुद पहनाना पड़ता है. स्कूल की छात्रा स्वाति के पिता बताते हैं कि रोज कमाने खाने वाले लोग उस कॉलोनी में रहते हैं, ऐसे में उनकी मूल समस्या पेट पालने की है. यही वजह है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते. वह कहते हैं कि अगर दोनों शिक्षिकाएं पकड़कर घरों से स्कूल तक बच्चों को न लाएं तो बच्चे ककहरा तक नहीं सीख पाएंगे.

स्कूल के किचन से निकलने वाला धुंआ देखकर आते थे बच्चे
शिक्षिका अनीता तिर्की बताती हैं कि पहले काफी आसानी होती थी जब लकड़ी के ईंधन वाला चूल्हा स्कूल में जलता था. अनीता कहती हैं कि पहले जैसे ही चूल्हा जलता था, उसका धुआं देखकर बच्चे दौड़कर स्कूल आ जाते थे. अब गैस कनेक्शन मिल जाने से बाहर से बच्चों को पता नहीं चलता है कि मिड डे मील का खाना कब तैयार होगा और कब वो स्कूल पहुंचे.

ये भी पढ़ें-सोमवारी लेकर आया है अद्भुत संयोग, श्रद्धालु इस मंत्र का करें जाप भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

कभी भी गिर सकती है कॉलोनी
अंबेडकर नगर कॉलोनी की अध्यक्ष गुड़िया देवी कहती हैं कि सरकार ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए अंबेडकर नगर कॉलोनी तो बना दी लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया. अब हालत यह है कि कॉलोनी की बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई है और कई जगह तो दीवार हिलने लगी है. उन्होंने बताया कि यहां तक की न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है. नतीजा यह है कि यहां रहने वाले लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बार इसको लेकर वह मेयर डिप्टी मेयर और यहां तक कि मंत्री के पास तक गई लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

तमाम परेशानियों के बावजूद पारा शिक्षकों ने यहां के बच्चों को स्कूल लाने, पढ़ाने और वापस घर छोड़ने का बीड़ा उठाया है. उनकी ये मेहनत कामयाबी होती दिख रही है. बच्चों के अभिभावक भी नौनिहाल का भविष्य रोशन होते देख खुश हैं.

Intro:बाइट 1 अनिता तिर्की पारा टीचर
बाइट 2 छात्रा स्वाति के पिता
बाइट 3 गुड़िया देवी अध्यक्ष अम्बेडकर नगर कॉलोनी
बाइट 4 लक्ष्मी मिंज पारा टीचर

रांची। प्रदेश की राजधानी रांची में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो अपने स्टूडेंट्स के बजाय वहां तैनात टीचरों की वजह से ज्यादा जाना जाता है। वो ऐसी टीचर हैं जो बच्चों को न केवल पढ़ाती हैं बल्कि उन्हें उनके घर से निकाल कर स्कूल तक लाती हैं और वापस गिनती कर पहुंचाती भी हैं। राजधानी के चिरौंदी पहाड़ के नीचे बसे अंबेडकर नगर में राज्य सरकार का नव प्राथमिक स्कूल मूल रूप से वहां बसे अनुसूचित जाति के लोगों के बच्चों के लिए है। स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर के हिसाब से वहां 55 बच्चे 'इनरोल' हैं जो कक्षा 1 से 5 के बीच वहां पढ़ते हैं। तीन कमरों के इस स्कूल में 2 कमरों में पढ़ाई होती है जबकि एक कमरे का उपयोग शिक्षिकाओं के बैठने और स्कूल किचन के रूप में उपयोग होता है।


Body:
शहर के स्लम से निकालकर लोगों को यहां बसाया गया
दरअसल राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में स्लम्स में रह रहे लोगों को अंबेडकरनगर में बसाया गया। यहां 12 अलग-अलग बिल्डिंगों में 882 कमरे बनाए गए। जिनमें फिलहाल 4000 से अधिक लोग रह रहे हैं। उनके बच्चों को शिक्षा देने के लिए पास में है नव प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई।

दो पारा टीचर चला रही हैं स्कूल
2 पारा टीचर इस स्कूल को चला रही हैं। इनमें से एक लक्ष्मी मिंज 2011 से बकौल पारा टीचर यहां काम कर रही हैं। वहीं दूसरी अनीता तिर्की 2017 से स्कूल आ रही है। लक्ष्मी बताती हैं कि चूंकि पूरी कॉलोनी अनुसूचित जाति के निवासियों के लिए बनाई गई है इसलिए उनके बच्चे स्कूल में 'इनरोल' कराए गए हैं। उन कॉलोनी में रहने वाले ज्यादातर लोग कूड़े कबाड़ी या फिर साफ सफाई का काम करते हैं। जिसकी वजह से वह सुबह अपने काम पर निकल जाते हैं जबकि उनके बच्चे घर में पड़े रहते हैं।

स्कूल में अपनी हाजिरी बनाकर निकलती हैं बच्चों को लाने
लगभग हर रोज लक्ष्मी की दिनचर्या यही है कि वह स्कूल आती हैं और अपनी हाजिरी बना कर उन बच्चों के घर से खींचकर स्कूल लाने निकल जाती है। उन्होंने बताया कि कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती है कि यूनिफार्म तक बच्चों को उन्हें खुद पहनाना पड़ता है। स्कूल की छात्रा स्वाति के पिता बताते हैं कि रोज कमाने खाने वाले लोग उस कॉलोनी में रहते हैं ऐसे में उनकी मूल समस्या पेट पालने की है। यही वजह है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। वह कहते हैं कि अगर दोनों शिक्षिकाएं पकड़कर घरों से स्कूल तक बच्चों को न लाएं तो बच्चे ककहरा तक नहीं सीख पाएंगे।


Conclusion:लक्ष्मी बताती हैं कि हर रोज 40 से 45 बच्चों की उपस्थिति होती है। जिन्हें समय-समय पर मिड डे मील का खाना भी दिया जाता है।

स्कूल के किचन से निकलने वाला धुंआ देखकर आते थे बच्चे
वहीं दूसरे शिक्षिका अनीता तिर्की बताती हैं कि पहले काफी आसानी होती थी जब लकड़ी के ईंधन वाला चूल्हा स्कूल में जलता था। अनीता कहती हैं कि पहले जैसे ही चूल्हा जलता था उसका धुआं देखकर बच्चे दौड़कर स्कूल आ जाते हैं, लेकिन अब गैस कनेक्शन मिल जाने से बाहर से बच्चों को पता नहीं चलता है कि मिड डे मील का खाना कब तैयार होगा और कब वो स्कूल आएंगे।

कभी भी गिर सकती है कॉलोनी
वहीं कॉलोनी की अध्यक्ष गुड़िया देवी कहती हैं कि सरकार ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए अंबेडकर नगर कॉलोनी तो बना दी लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया। अब हालत यह है कि कॉलोनी की बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई है और कई जगह तो दीवार हैं हिलने लगी है। उन्होंने बताया कि यहां तक की न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है। नतीजा यह है कि यहां रहने वाले लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार इसको लेकर वह मेयर डिप्टी मेयर और यहां तक कि मंत्री के पास तक गई लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
Last Updated : Jul 22, 2019, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.