रांचीः पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से जुलूस लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकला लेकिन पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र बताकर आंदोलनकारियों को राजभवन के पास रोक दिया. घंटो पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग करने लगे, पुलिस प्रशासन ने आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जिसके बाद 5 प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आवास भेजा गया.
इस दौरान पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ को आश्वासन दिया गया कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी जल्द वार्ता करायी जाएगी और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, जिसके बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया.
वहीं, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास में प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री के ओएसडी से वार्ता करायी गयी और आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों को लेकर 1 सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से वार्ता करायी जाएगी. इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जाएगा और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आश्वासन सकारात्मक लगा है इसलिए उनलोगों ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है कल मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें-CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के रांची जिला संयोजक गौतम कुशवाहा ने बताया कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की 2 सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो 26 दिसंबर से मोराबादी मैदान में 18,000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से सामूहिक रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी और सरकार को अपनी मांगों को लेकर विवश करने का काम किया जाएगा.