रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव शनिवार को पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर रांची सहित 21 जिलों में होने वाले निर्वाचन के लिए जिला उपायुक्तों द्वारा सूचना प्रकाशित की गई. इस नोटिफिकेशन के जरिए नॉमिनेशन करने की प्रक्रिया और स्थल के बारे में सूचना सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की गई. अधिसूचना जारी होते ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में महिला मुखिया के नाम पर पति करते हैं काम, आधी आबादी को चाहिए पूरी आजादी
14 मई को राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में होने वाले मतदान के लिए नामांकन पर्चा 23 अप्रैल तक भरा जाएगा. शनिवार को पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर रांची सहित 21 जिलों में होनेवाले निर्वाचन के लिए जिला उपायुक्तों द्वारा सूचना प्रकाशित की गई. इस नोटिफिकेशन के जरिए नोमिनेशन करने की प्रक्रिया और स्थल के बारे में सूचना सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की गई.
रांची में 4 प्रखंडों में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला समाहरणालय तक में तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला परिषद सदस्य का नामांकन समाहरणालय स्थित ब्लॉक A के कमरा संख्या 212 में होगा. नामांकन पर्चा दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे. पहले दिन नामांकन नहीं के बराबर हुआ. रविवार को छुट्टी रहने के कारण सोमवार से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आएगी.
पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के मतदान होगा. जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146, पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार अगर सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल है.
पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है. इधर चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए बनाये गये प्रेक्षकों को 20 अप्रैल को प्रशिक्षित करेगी. एक दिवसीय यह प्रशिक्षण रातू रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में 11 बजे से होगा.