ETV Bharat / city

प्रकृति पर्व सरहुल: पाहन ने की पवित्र सरना स्थल में पूजा, घड़ा का पानी देखकर अच्छे मानसून की भविष्यवाणी - रांची की खबर

सरहुल महापर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोग अपने पवित्र सरना स्थल पर प्रकृति की पूजा कर रहे हैं. इस दौरान हातमा सरना स्थल पर जगलाल पाहन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर अच्छी बारिश, अच्छी खेती-बाड़ी और कोरोना मुक्त राज्य की कामना की है.

SARHUL FESTIVAL IN RANCHI
प्रकृति पर्व सरहुल
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 2:22 PM IST

रांची: झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सभी सरना धर्मावलंबी प्रकृति की पूजा करते हैं. इस मौके पर हातमा के सरना स्थल में जगलाल पाहन ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा कर अच्छी बारिश, अच्छी खेती-बाड़ी और कोरोना मुक्त राज्य की कामना की. इसके साथ ही पाहन ने मि्टटी के घड़े में रखे जल के स्तर को देखकर इस बार अच्चे मानसून की भी भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें:- Sarhul in Ranchi: रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग

उत्तर दिशा से बारिश की संभावना: पाहन ने मिट्टी के घड़े में रखें जल स्तर को देखकर बताया कि इस बार उत्तर दिशा से होने की संभावना है उन्होंने कहा कि सिंगबोंगा से राज्य में खुशहाली हो हर कोई निरोग रहे ऐसी कामना पूजा के माध्यम से की गई है. आज के बाद तमाम शुभ कार्य आदिवासी समाज में शुरू कर दिया जाएंगे इस बार बारिश अच्छी होगी तो फसल भी क्षेत्रों में अच्छी होगी.

देखें वीडियो

पूजन की विधिः बता दें कि चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व सरहुल की मुख्य पूजा आदिवासियों के धर्मगुरु जो पाहन कहलाते हैं, वे अखरा में विधि-विधान पूर्वक अपने आदिदेव सिंगबोंगा की पूजा अनुष्ठान करते हैं. दो दिन के इस अनुष्ठान में कई तरह की रस्म निभाकर विधि-विधान से पूजा संपन्न की जाती है. इस दौरान सुख समृद्धि के लिए मुर्गा की बलि देने की परंपरा निभाई जाती है. ग्राम देवता के लिए रंगवा मुर्गा अर्पित किया जाता है. पहान देवता से बुरी आत्मा को गांव से दूर भगाने की कामना करते हैं. पूजा के पहले दिन शाम में दो घड़े का पानी देखकर वार्षिक वर्षा की भविष्यवाणी करते हैं. पाहन लोगों को बताते हैं कि इस वर्ष कैसी बारिश होगी.

SARHUL FESTIVAL IN RANCHI
सरना स्थल पर पूजा

आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व: सरहुल को आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. सरहुल पर्व के साथ ही कई तरह की नई शुरुआत भी की जाती है,प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं. जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं और पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.

रांची: झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सभी सरना धर्मावलंबी प्रकृति की पूजा करते हैं. इस मौके पर हातमा के सरना स्थल में जगलाल पाहन ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा कर अच्छी बारिश, अच्छी खेती-बाड़ी और कोरोना मुक्त राज्य की कामना की. इसके साथ ही पाहन ने मि्टटी के घड़े में रखे जल के स्तर को देखकर इस बार अच्चे मानसून की भी भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें:- Sarhul in Ranchi: रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग

उत्तर दिशा से बारिश की संभावना: पाहन ने मिट्टी के घड़े में रखें जल स्तर को देखकर बताया कि इस बार उत्तर दिशा से होने की संभावना है उन्होंने कहा कि सिंगबोंगा से राज्य में खुशहाली हो हर कोई निरोग रहे ऐसी कामना पूजा के माध्यम से की गई है. आज के बाद तमाम शुभ कार्य आदिवासी समाज में शुरू कर दिया जाएंगे इस बार बारिश अच्छी होगी तो फसल भी क्षेत्रों में अच्छी होगी.

देखें वीडियो

पूजन की विधिः बता दें कि चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व सरहुल की मुख्य पूजा आदिवासियों के धर्मगुरु जो पाहन कहलाते हैं, वे अखरा में विधि-विधान पूर्वक अपने आदिदेव सिंगबोंगा की पूजा अनुष्ठान करते हैं. दो दिन के इस अनुष्ठान में कई तरह की रस्म निभाकर विधि-विधान से पूजा संपन्न की जाती है. इस दौरान सुख समृद्धि के लिए मुर्गा की बलि देने की परंपरा निभाई जाती है. ग्राम देवता के लिए रंगवा मुर्गा अर्पित किया जाता है. पहान देवता से बुरी आत्मा को गांव से दूर भगाने की कामना करते हैं. पूजा के पहले दिन शाम में दो घड़े का पानी देखकर वार्षिक वर्षा की भविष्यवाणी करते हैं. पाहन लोगों को बताते हैं कि इस वर्ष कैसी बारिश होगी.

SARHUL FESTIVAL IN RANCHI
सरना स्थल पर पूजा

आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व: सरहुल को आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. सरहुल पर्व के साथ ही कई तरह की नई शुरुआत भी की जाती है,प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं. जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं और पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.