रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है और इस दौरान कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना रहे हैं. इस विपत्ति में हर कोई एक दूसरे के साथ खड़ा है और गरीबों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में जिले के पद्मश्री मुकुंद नायक ने रंगकर्मी, संस्कृतिकर्मी और झारखंड के छोटे कलाकारों के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इन तमाम कलाकारों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने आवास पर ही राशन मुहैया कराये जायेंगे. जिसकी शुरुआत मंगलवार से हुई.
इस दौरान फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों को और जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी भोजन सामग्री मुहैया करायी जायेगी. जिससे कि वह भुखमरी के कगार पर न आए और अपने परिवार के साथ सही सलामत लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों पर ही रहे.
इसे भी पढे़ं:- लातेहार:आदिम जनजातियों को नहीं मिल रहा राशन और पेंशन, दाने-दाने को हुए मोहताज
कुल झारखंड में हैं 7,800 रंगकर्मी
झारखंड के 7800 ऐसे कलाकार हैं. जो फिलहाल रंगमंच या अन्य गतिविधियां न होने के कारण उनके समक्ष परेशानियां आ खड़ी हुई है. क्योंकि ऐसे कलाकार भी प्रति कला प्रदर्शनी के ही कमाते हैं. तब जाकर घर का चूल्हा जलता है. ऐसे कलाकारों की मदद के लिए पद्मश्री मुकुंद नायक ने हाथ बढ़ाया है और अब मुकुंद नायक इन कलाकारों के बीच भोजन सामग्री और राशन वितरण करने की शुरुआत की है.