ETV Bharat / city

पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती आज, CM हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने किया नमन - पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती आज

सीएम हेमंत सोरेन ने महान शिक्षाविद, पूर्व सासंद और लोक कलाकार पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया. झारखंड का नाम रोशन करने वाले रामदयाल मुंडा को आज पूरा झारखंड याद कर रहा है.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
डॉ. रामदयाल मुंडा
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 12:41 PM IST

रांची: शिक्षक, कलाकार, लेखक, कवि, आंदोलनकारी और राजनेता पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की आज जयंती है. तमाड़ के दिउड़ी गांव में जो रांची से महज 60 किलोमीटर दूर है उसी सुदूरवर्ती गांव में 23 अगस्त 1939 को रामदयाल मुंडा का जन्म हुआ था. आज सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा को उनकी जयंती पर नमन किया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व पटल पर उन्होंने आदिवासी संस्कृति को मुखर किया. ‘सेन गी सुसुन, काजी गी दुरंग, डूरी गी दुमंग- आदिवासियों का चलना ही नृत्य, बोलना ही गीत और शरीर ही मांदर है’ को उन्होंने चरितार्थ किया था.

ये भी पढ़ें- आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे

वहीं, पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध साहित्यकार पदमश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
सीएम हेमंत सोरेन ने नमन किया

अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत के एक प्रमुख बौद्धिक और सांस्कृतिक शख्सियत पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर उन्हें शत शत नमन'.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट


बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कहा- कि 'झारखंड की समृद्ध संस्कृति एवं लोक कला को वैश्विक पटल पर उचित सम्मान दिलाने वाले पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन'.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि

पाइका नाच को विश्वस्तरीय पहचान दिलाई

बता दें कि डॉ. रामदयाल मुंडा ने झारखंड की आदिवासी लोक कला, विशेषकर पाइका नाच को विश्वस्तरीय पहचान दिलाई है. वो अंतरराष्ट्रीय स्तर के भाषाविद्, समाजशास्त्री और आदिवासी बुद्धिजीवी और साहित्यकार के साथ-साथ एक अप्रतिम आदिवासी कलाकार भी थे. उन्होंने मुंडारी, नागपुरी, पंचपरगनिया, हिंदी, अंग्रेजी में गीत-कविताओं के अलावा गद्य साहित्य को भी रचा है. उनकी संगीत रचनाएं बहुत लोकप्रिय हुई हैं. विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परंपरा शुरू करने में डॉ. मुंडा का अहम योगदान रहा है.

रांची: शिक्षक, कलाकार, लेखक, कवि, आंदोलनकारी और राजनेता पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की आज जयंती है. तमाड़ के दिउड़ी गांव में जो रांची से महज 60 किलोमीटर दूर है उसी सुदूरवर्ती गांव में 23 अगस्त 1939 को रामदयाल मुंडा का जन्म हुआ था. आज सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा को उनकी जयंती पर नमन किया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व पटल पर उन्होंने आदिवासी संस्कृति को मुखर किया. ‘सेन गी सुसुन, काजी गी दुरंग, डूरी गी दुमंग- आदिवासियों का चलना ही नृत्य, बोलना ही गीत और शरीर ही मांदर है’ को उन्होंने चरितार्थ किया था.

ये भी पढ़ें- आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे

वहीं, पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध साहित्यकार पदमश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
सीएम हेमंत सोरेन ने नमन किया

अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत के एक प्रमुख बौद्धिक और सांस्कृतिक शख्सियत पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर उन्हें शत शत नमन'.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट


बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कहा- कि 'झारखंड की समृद्ध संस्कृति एवं लोक कला को वैश्विक पटल पर उचित सम्मान दिलाने वाले पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन'.

padmashree-dr-ramdayal-munda-birth-anniversary
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि

पाइका नाच को विश्वस्तरीय पहचान दिलाई

बता दें कि डॉ. रामदयाल मुंडा ने झारखंड की आदिवासी लोक कला, विशेषकर पाइका नाच को विश्वस्तरीय पहचान दिलाई है. वो अंतरराष्ट्रीय स्तर के भाषाविद्, समाजशास्त्री और आदिवासी बुद्धिजीवी और साहित्यकार के साथ-साथ एक अप्रतिम आदिवासी कलाकार भी थे. उन्होंने मुंडारी, नागपुरी, पंचपरगनिया, हिंदी, अंग्रेजी में गीत-कविताओं के अलावा गद्य साहित्य को भी रचा है. उनकी संगीत रचनाएं बहुत लोकप्रिय हुई हैं. विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परंपरा शुरू करने में डॉ. मुंडा का अहम योगदान रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.