रांचीः विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को खेलगांव स्थित मेगा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. विकास आयुक्त ने टावर नंबर तीन और चार का निरीक्षण करते हुए वहां पर इलाजरत कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना खौफः रिम्स प्रबंधन ने किए विशेष इंतजाम, सदर अस्पताल और खेलगांव में एडमिट हो रहे मरीज
उपलब्ध सुविधाओं का किया निरीक्षण
विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने कोविड मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोविड मरीजों के खानपान की व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड निर्माण कार्य का निरीक्षण
विकास आयुक्त ने खेलगांव मेगा कोविड केयर सेंटर में तैयार किए जा रहे 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और शीघ्र ही इसे शुरू करने का निर्देश दिया. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया. विकास आयुक्त ने चिकित्सकों और कर्मियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही कोविड-19 का इलाज करने का निर्देश दिया. कोविड वार्ड में जाने के लिए हमेशा पीपीई किट पहनकर जाने का निर्देश, साथ ही चिकित्सकों से कोविड-19 के इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की. विकास आयुक्त ने मेगा कोविड केयर सेंटर की समय-समय पर साफ सफाई करने और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए उपलब्ध कार्यरत एजेंसी अन्नपूर्णा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने मेगा कोविड केयर सेंटर की कार्य योजना की विस्तार से जानकारी दी.
उपायुक्त छवि रंजन ने मेगा कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध संसाधनों और चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विकास आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी और शीघ्र ही 200 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को जल्द शुरू करने का आश्वासन भी दिया. इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, परिक्ष्यमान आईएएस अधिकारी संदीप कुमार मीणा समेत जिलास्तरीय पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.