रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता कुमार राजा के नेतृत्व में एक ऑक्सीजन बैंक खोला जा रहा है. इसमें सभी प्रकार की मेडिकल सामग्री उपलब्ध रहेगी. शुक्रवार 28 मई को कांग्रेस भवन में इसका शुभारंभ किया जाएगा.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संजय लाल पासवान समेत सभी कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थति रहेंगे.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार कोरोना काल के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य किया जाता रहा है. पार्टी नेता लगातार राज्य की जनता को सहयोग करने के लिए काम करते रहे हैं. इसी कड़ी में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की जा रही है.
कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत
कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर राज्य की जनता को राहत पहुंचाने के लिए कमेटी का गठन किया गया जो लगातार कार्यरत है. ऐसे में आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और कोरोना संक्रमण से बचाव में सहयोग मिल सके. इसके लिए कार्य किए जाते रहे हैं. ऐसे में राज्य में लगातार कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की हो रही कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन बैंक के रूप में नई पहल की गई है.