रांचीः झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से एक होटल में प्रमुख राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बच्चों का एक इंटरफेस ( वोट फॉर चिल्ड्रन) का आयोजन किया गया. बच्चों ने झारखंड और भारत के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा किया.
समस्याओं से अवगत कराया गया
बच्चों ने राजनीति दलों के नेताओं को समाज में व्याप्त कुरीतियां और समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही इन समस्याओं को चुनावी एजेंडा में शामिल कर दूर करने की अपील की. कार्यक्रम के तहत बच्चों का घोषणा पत्र भी लांच किया गया. बच्चों ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि पूरी जनसंख्या का 40% हिस्सा बच्चों का है. जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है.
ये भी पढ़ें- गुमला में नॉनवेज खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, 1 की मौत
बच्चों ने की मांग
बच्चों ने बाल विवाह, बाल मजदूरी रोकने की बात कही, वहीं स्कूलों में चारदीवारी, शिक्षकों की कमी सहित जनता की समस्याओं को उजागर करते हुए इसका निराकरण करने की मांग की. विशेषकर सभी बच्चों ने शिक्षा पर फोकस किया और समस्याएं दूर करने की मांग की. ताकि शिक्षा में कोई बाधा नहीं पहुंचे. बच्चों ने बाल यौन शोषण को पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग उठाई.