रांची: लॉकडाउन से पूर्व छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
क्या है आदेश में
जारी आदेश में बताया गया है कि रांची जिला में प्रतिनियुक्त पर तैनात 240 पुलिसकर्मी को पैतृक विभाग में वापस करने का आदेश आईजी अभियान ने दिया है. ऐसे में रांची जिला में बलों की कमी होगी. इसे देखते हुए लॉकडाउन से पूर्व जो पुलिसकर्मी अवकाश पर गए हैं, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि कोविड टेस्ट कराकर योगदान दें. नियंत्री पदाधिकारी को योगदान के बाद नियमानुसार वापस लौटे पुलिसकर्मी को क्वॉरेंटाइन करने का भी निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- खूंटी डीसीपीयू के पीओ पर महिला रेलवेकर्मी से ब्लैकमेल कर 20 लाख मांगने का आरोप, FIR
240 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया था
बता दें कि रांची में विधि व्यवस्था संभालने के लिए 240 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया था. जिसमें दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, सरायकेला और सिमडेगा जिले के पुलिसकर्मी शामिल थे. आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने बीते 26 जून को आदेश जारी कर प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से पैतृक जिला या इकाई में वापस कर मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद एसएसपी अनीश गुप्त ने यह आदेश जारी किया है.