रांची: देश की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. झारखंड में बीजेपी, कांग्रेस और जेएमएम पार्टी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सुषमा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी की पूरी कमेटी पूर्व विदेश मंत्री के आकस्मिक निधन पर गहरा खेद प्रकट करती है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज न केवल एक प्रखर वक्ता थी बल्कि राष्ट्रवादी सोच की अग्रणी नेत्री भी थी. कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा और देश को उनकी कमी बहुत खलेगी.
झारखंड विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन पर सहसा यकीन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के मसले पर मंगलवार को जो फैसला लिया और उस पर स्वराज ने जो ट्वीट किया उससे लगता है कि उन्हें थोड़े दिन और रहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी की यह अपूरणीय क्षति है. वहीं प्रदेश बीजेपी के मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि एबीवीपी से छात्र राजनीति शुरू करने वाली सुषमा स्वराज का निधन एक क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है.
एक प्रखर वक्ता थी सुषमा स्वराज: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि वह एक प्रखर वक्ता थी जो राजनीति से उठकर लोगों की समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहती थी. ऐसे में इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को भगवान हौसला प्रदान करें. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने सुषमा स्वराज के निधन को लेकर कहा है कि उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. क्योंकि उनका देश की राजनीति और विकास में अहम योगदान रहा है.
सुषमा स्वराज के निधन से जेएमएम स्तब्ध
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सुषमा स्वराज ऐसी नेत्री थी जिनके प्रति सभी दलों के मन में एक सम्मान की भावना हमेशा से रही है. उन्होंने कहा कि उनके असामायिक निधन से पार्टी स्तब्ध है. राज्य में एनडीए फोल्डर में शामिल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वह इस खबर से स्तब्ध और मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. महतो ने कहा कि भारतीय राजनीति की महान शख्सियत स्वराज नारी शक्ति की भी प्रतीक थी.