ETV Bharat / city

स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग - रांची पुलिस

रांची एटीएस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस भी जब उसकी तस्करी करने का तरीका देखी तो हैरान रह गई. तस्कर ने स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम को पेस्ट बनाकर बांध रखा था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अफीम तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:28 PM IST

रांची: एटीएस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. एटीएस की सूचना पर ओरमांझी थाना क्षेत्र से चतरा के ओंकार दांगी को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. तस्कर ने अपने पांव में स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम का पेस्ट बनाकर बांध लिया था.

अफीम तस्कर गिरफ्तार

ओंकार दांगी भी बस में सवार मिला

एटीएस को सूचना मिली थी की चतरा का एक अफीम तस्कर खूंटी से अफीम की एक खेप लेकर रांची होते हुए चतरा जाने वाला है. इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने ओरमांझी थाने की टीम के साथ चतरा जाने वाले बसों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ओंकार दांगी भी बस में सवार मिला.

रांची से चतरा ले जाया जा रहा था अफीम
बस से उतार कर एटीएस की टीम ने उसकी तलाशी ली. लेकिन उसके पास से मात्र 70 हजार रुपये मिले. जबकि एटीएस की टीम को यह पक्की सूचना मिली थी कि ओंकार के पास अफीम भी है. इसी बीच एटीएस की टीम में शामिल अधिकारियों को ओंकार के दोनों पैरों में स्क्राइब बैंडेज बंधा दिखा. जब उसके दोनों पैरों के बैंडेज को खोला गया तो उसमें से एक किलो अफीम का पेस्ट मिला.

ये भी पढ़ें- चीन को सबक सिखाने की जरूरत, कहा- अब चीनी प्रोडक्ट का करें बहिष्कार

पेस्ट बनाकर हो रही तस्करी
अफीम तस्करों ने तस्करी का नया तरीका खोज निकाला है. अफीम का पेस्ट बनाकर उसकी तस्करी कर रहे हैं. पेस्ट को आराम से फोल्ड किया जा सकता है. तलाशी के दौरान यह पहचानने में काफी दिक्कत होती है कि उसके पास अफीम है. रांची एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ओमकार के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है. अफीम खूंटी से चतरा ले जाया जा रहा था.

रांची: एटीएस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. एटीएस की सूचना पर ओरमांझी थाना क्षेत्र से चतरा के ओंकार दांगी को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. तस्कर ने अपने पांव में स्क्राइब बैंडेज के अंदर अफीम का पेस्ट बनाकर बांध लिया था.

अफीम तस्कर गिरफ्तार

ओंकार दांगी भी बस में सवार मिला

एटीएस को सूचना मिली थी की चतरा का एक अफीम तस्कर खूंटी से अफीम की एक खेप लेकर रांची होते हुए चतरा जाने वाला है. इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने ओरमांझी थाने की टीम के साथ चतरा जाने वाले बसों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ओंकार दांगी भी बस में सवार मिला.

रांची से चतरा ले जाया जा रहा था अफीम
बस से उतार कर एटीएस की टीम ने उसकी तलाशी ली. लेकिन उसके पास से मात्र 70 हजार रुपये मिले. जबकि एटीएस की टीम को यह पक्की सूचना मिली थी कि ओंकार के पास अफीम भी है. इसी बीच एटीएस की टीम में शामिल अधिकारियों को ओंकार के दोनों पैरों में स्क्राइब बैंडेज बंधा दिखा. जब उसके दोनों पैरों के बैंडेज को खोला गया तो उसमें से एक किलो अफीम का पेस्ट मिला.

ये भी पढ़ें- चीन को सबक सिखाने की जरूरत, कहा- अब चीनी प्रोडक्ट का करें बहिष्कार

पेस्ट बनाकर हो रही तस्करी
अफीम तस्करों ने तस्करी का नया तरीका खोज निकाला है. अफीम का पेस्ट बनाकर उसकी तस्करी कर रहे हैं. पेस्ट को आराम से फोल्ड किया जा सकता है. तलाशी के दौरान यह पहचानने में काफी दिक्कत होती है कि उसके पास अफीम है. रांची एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ओमकार के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है. अफीम खूंटी से चतरा ले जाया जा रहा था.

Intro:रांची में एटीएस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है।एटीएस की सूचना पर ओरमांझी थाना क्षेत्र से चतरा के ओंकार दांगी को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए है।तस्कर ने अपने पांव में स्क्रैब बैंडेज के अंदर अफीम का पेस्ट बना कर बांध लिया था।

तस्करी का नया तरीका देख हैरान हुई पुलिस

एटीएस को सूचना मिली थी की चतरा का एक अफीम तस्कर खूंटी से अफीम की एक खेप लेकर रांची होते हुए चतरा जाने वाला है।इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने ओरमांझी थाने के टीम के साथ चतरा जाने वाले बसों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान ओंकार दांगी भी बस में सवार मिला ।बस से उतार कर एटीएस की टीम ने उसकी तलाशी ली ,लेकिन उसके पास से मात्र 70 हजार रुपये ही मिले।जबकि एटीएस की टीम को यह पक्की सूचना मिली थी कि ओंकार के पास अफीम भी है।इसी बीच एटीएस की टीम में शामिल अधिकारियो को ओंकार के दोनों पैरों में स्क्रैब बैंडेज बंधा दिखा।जब उसके दोनों पैरों के स्क्रैब बैंडेज को खोला गया था उसमे से एक किलो अफीम का पेस्ट मिला।

पेस्ट बना कर हो रही तस्करी
अफीम तस्करों ने तस्करी का नया तरीका खोज निकाला है अफीम का पेस्ट बनाकर उस की तस्करी कर रहे हैं वेस्ट को आराम से फोल्ड किया जा सकता है। तलाशी के दौरान यह पहचानने में काफी दिक्कत होती है कि उसके पास अफीम है। रांची एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ओमकार के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है अफीम खूंटी से चतरा ले जाया जा रहा था।

बाईट - अनीश गुप्ता , एसएसपी रांची।



Body:फ़


Conclusion:फ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.