रांची: राज्य के खूंटी में अफीम के डोडा की तस्करी जोरदार तरीके से जारी है. हालांकि इसके खिलाफ लगतार कार्रवाई जारी है. इसी बीच पुलिस ने तुपुदाना इलाके से एक ट्रक में लदे डोडे की बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि पुलिस की पकड़ से ड्राइवर और अफीम तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें- रांचीः बंद कमरे से मिली भाई-बहन की लाश, कोरोना से मौत की आशंका, जांच जारी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, खूंटी से रांची होकर अफीम के डोडा की तस्करी की जा रही थी. खूंटी से मुढ़ी (भुंजा हुआ चावल) लदे ट्रक में छुपाकर अफीम का डोडा ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रांची के तुपुदाना चौक के पास मुढ़ी के बोरे में छुपे अफीम के डोडे वाले ट्रक को रोक लिया. पुलिस के देखते ही चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 11 बोरा अफीम का डोडा बरामद किया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को जानकारी मिली थी कि झारखंड के खूंटी से अफीम का डोडा लोडकर हरियाणा भेजा जा रहा था. खूंटी से निकलकर रांची होते हुए रिंग रोड पकड़ना था. इस सूचना पर तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक टीम निकली और छापेमारी कर ट्रक को रोक लिया. ट्रक के मालिक और अफीम के डोडा के तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.