रांची: पहली बार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा और बाल संप्रेषण गृह में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने किया. इस योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची के जेल अधीक्षक ए.के.चौधरी और जेलर, बाल संप्रेषण गृह के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे. यह योगाभ्यास सामान्य योग प्रोटोकॉल के आधार पर करवाया गया. जिससे जेल में सभी बंदियों और बाल संप्रेषण गृह के बच्चों को तनावमुक्त जीवन जीने में यह अभ्यास सहायक हो सके.
इस योगाभ्यास के माध्यम से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार, रांची के कैदियों और बाल संप्रेषण गृह, डुमरदगा में रह रहे बच्चों को योगाभ्यास अनेक चरणों में कराया गया. जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके और वह निरोग रहें. इसके साथ ही योग का प्रशिक्षण देकर पुनर्वास की योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा और उनकी जानकारी दी जाएगी. जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वह आत्मनिर्भर बन सकें.
ये भी देखें- दुनियाभर में 21 जून को मनाया जाएगा छठा विश्व योग दिवस, जानिए योग से कैसे करेंगे कोरोना पर फतह
यह ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक पी.एन. सिंह जो कि डालसा के विशेषज्ञ मध्यस्थ हैं और वो सेवानिवृत रांची के वरीय सिटी डीएसपी रह चुके हैं. योग प्रशिक्षक मुकेश महतो ने भी प्रशिक्षण दिया. यह कार्यक्रम योगा दी आर्ट ऑफ लिविंग रांची के सौजन्य से कराया गया.