रांचीः कोविड-19 लॉकडाउन ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली बदल कर रख दी है. लॉकडाउन लागू होने के बाद झारखंड पुलिस को ट्विटर, फेसबुक समेत ऑनलाइन माध्यमों से रोजाना 30 से अधिक शिकायतें आ रही हैं. अब बगैर थाना गए लोग ऑनलाइन माध्यमों पर शिकायत कर इंसाफ पा रहे.
डीजीपी का है आदेश
डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी, जोनल डीआईजी और सीआईडी एडीजी को आदेश दिया था. वह ट्वीटर- फेसबुक और दूसरे सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाएं. इस प्रोफाइल को सक्रिय करते हुए आमलोगों की समस्याओं को आनलाइन दर्ज कर कार्रवाई करें. डीजीपी के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों की पुलिस ट्वीटर पर सक्रिय हो गई है. ट्वीटर के माध्यम से 24 घंटे न सिर्फ समस्याओं का समाधान हो रहा बल्कि बगैर थाने गए आम लोगों की समस्या का समाधान भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, डीसी ने की पुष्टि
केस 3
गिरिडीह में पुलिस व सफेदपोशों की मदद से कोयला तस्करी की जानकारी इंटक के ऋषिकेश मिश्रा ने दी थी. इस मामले में झारखंड पुलिस ने तत्काल ट्वीट पर कार्रवाई का आदेश गिरिडीह पुलिस को दिया. गिरिडीह पुलिस ने छापेमारी कर मुफस्सिल इलाके में अवैध कोयला खनन करने वाले पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.
हेट ट्वीट के आए सर्वाधिक मामले
ट्वीटर पर हेट ट्वीट के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. बीते एक हफ्ते में ही रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, पलामू समेत अन्य जिलों से जुड़े सैकड़ों ट्वीट झारखंड पुलिस को किए गए. इन ट्वीटों में धर्म के खिलाफ टीका टिप्पणी की गई थी. सभी मामलों में मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई का आदेश जिलों के एसपी को दिया गया है.