रांचीः झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट (Examination of matriculation and inter in Jharkhand) के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की एक टर्म में परीक्षा होगी. यह निर्णय शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित जैक अधिकारियों की बैठक में लिया गया है. इस निर्णय के आलोक में शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Board Exams 2023: अब एक ही टर्म में होगी 8 वीं , 9 वीं , 11 वीं, मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा
इस फैसले के बाद 15 नवंबर से होनेवाले पहले टर्म की परीक्षा अब नहीं होगी. रांची जिला स्कूल के प्राचार्य करम सिंह ने बताया कि यह निर्णय छात्र और स्कूल हित में अच्छा है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से शिक्षकों का समय बचेगा, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैक अलग से सिलेबस और गाइडलाइन भी जारी करेगी. इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
साल 2023 में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का पहले चरण की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होने वाला था. शिक्षा विभाग द्वारा इसको लेकर सिलेबस जारी कर दिया है. इस सलेबस के अनुरूप विद्यार्थी तैयारी भी कर रहे थे. लेकिन मैट्रिक और इंटर की एक ही टर्म में परीक्षा होने से विद्यार्थियों को राहत मिली है. छात्रों ने बताया कि दो टर्म में परीक्षा देने से परेशानी होती थी. पहले चरण में 50 अंकों की परीक्षा ली जाती थी, जिसमें 30 नंबर का ऑबजेक्टिव,10 नंबर का डिस्क्रिटिव और 10 नंबर स्कूल का इनटरनल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिये जाने का प्रावधान था. लेकिन फैसले के बाद मैट्रिक और इंटर की परीक्षायें उत्तर पुस्तिका पर होंगी. इसके साथ ही आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर सीट पर होंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च में होने की संभावना है.