ETV Bharat / city

रांचीः बस में सोया था शख्स, आग लगने से हुई मौत - रांची में आगजनी में एक की मौत

one person died in fire accident in ranchi
बस में जलने से एक की मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 11:32 AM IST

08:46 October 26

बस में एक शख्स जिंदा जला

देखें पूरी खबर

रांचीः जिले के नामकुम के मुंड़गढ़ा राधाकृष्ण मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना बीती रात को घटी. लॉकडाउन के कारण लगभग छह महीने से भादो मुंडा की खड़ी बस में एक अज्ञात व्यक्ति के आग लगाने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, उस बस में सो रहे रामजी प्रसाद की जल कर मृत्यु हो गई. 

आग लगने की जानकारी अगल बगल वाले लोगों को होने पर उन्होंने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में लोगों ने पुलिस को और अग्निशमन दल को भी फोन किया तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक बस में सोया व्यक्ति पूरी तरह से जल चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति नशे का लती था और कुछ दिन से ही बस में सो रहा था. 

ये भी पढ़ें-नौकरी की मांग कर रहे विभिन्न अभ्यर्थी के लिए पूर्व की सरकार दोषी, CM के सामने रखेंगे समस्या: रामेश्वर उरांव

सूचना पर नामकुम थाना पुलिस के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर मौके पर पहुंचे और जांच के लिए FSL टीम को बुलाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने की आशंका जताई है. इस कारण पुलिस एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवा रही है ताकि पता चल सके कि वारदात करने वाले असामाजिक तत्व कौन थे .

08:46 October 26

बस में एक शख्स जिंदा जला

देखें पूरी खबर

रांचीः जिले के नामकुम के मुंड़गढ़ा राधाकृष्ण मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना बीती रात को घटी. लॉकडाउन के कारण लगभग छह महीने से भादो मुंडा की खड़ी बस में एक अज्ञात व्यक्ति के आग लगाने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, उस बस में सो रहे रामजी प्रसाद की जल कर मृत्यु हो गई. 

आग लगने की जानकारी अगल बगल वाले लोगों को होने पर उन्होंने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में लोगों ने पुलिस को और अग्निशमन दल को भी फोन किया तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक बस में सोया व्यक्ति पूरी तरह से जल चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति नशे का लती था और कुछ दिन से ही बस में सो रहा था. 

ये भी पढ़ें-नौकरी की मांग कर रहे विभिन्न अभ्यर्थी के लिए पूर्व की सरकार दोषी, CM के सामने रखेंगे समस्या: रामेश्वर उरांव

सूचना पर नामकुम थाना पुलिस के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर मौके पर पहुंचे और जांच के लिए FSL टीम को बुलाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने की आशंका जताई है. इस कारण पुलिस एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवा रही है ताकि पता चल सके कि वारदात करने वाले असामाजिक तत्व कौन थे .

Last Updated : Oct 26, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.