रांची: राजधानी रांची के पत्थलकुदवा निवासी दंपती पुरुलिया रोड में हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में पति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.
बाइक से हुई टक्कर
मृतक का नाम कुलदीप तिर्की है, वे एजी ऑफिस के कर्मी थे. पत्नी का नाम जया तिर्की है, वह एक अस्पताल में नर्स हैं. दंपती को टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक भी घायल है. घायल युवक का नाम अमनदीप किस्कू है, वह जेल मोड़ के पास का रहने वाला है.
मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, रविवार को दंपती पत्थलकुदवा स्थित अपने आवास से निकलकर स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे. जैसे पत्थलकुदवा मोड़ पर टर्न लिया डांगराटोली चौक की ओर से बाइक से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी. स्कूटी में सवार दंपती सड़क किनारे जा गिरे. जबकि बाइक सवार अमनदीप भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया. अमनदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी जया तिर्की गंभीर रूप से घायल है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुलदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस
अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हुई मौत
पुलिस के अनुसार, पत्थलकुदवा मोड़ में जब इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सभी को उठाकर सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही कुलदीप तिर्की की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी को एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है. अमनदीप को रिम्स भेजा गया है. फिलहाल जया तिर्की और बाइक सवार युवक अमनदीप की स्थिति गंभीर बनी हुई है.