रांची: राजधानी रांची में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. गुरुवार देर रात रांची के सदर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया, इस हादसे में डिलीवरी डिलीवरी ब्वॉय राजेश की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेलर में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था राजेश
सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का रहने वाला राजेश अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में गया था. पार्टी खत्म होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ ही घर लौट रहा था. इसी दौरान कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के पास छड़ लदे एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और करीब 20 फीट तक घसीटा चला गया. राजेश के जो दोस्त उसके पीछे आ रहे थे वे तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी. हादसे में राजेश की मौत को देखकर ट्रक के खलासी और ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
हंगामा, आग लगाने की कोशिश
राजेश के मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ट्रेलर में आग लगाने की कोशिश की हालांकि. वहां मौजूद सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया. भीड़ के शांत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया गया. वहीं ट्रेलर को पुलिस ने जबंत कर लिया है.
हुंडरू गांव का था राजेश, आर्मी की कर रहा था तैयारी
19 वर्षीय राजेश बेदिया रांची के हुंडरू गांव का रहने वाला था. शहर में वह कोकर इलाके में किराए के मकान में रहा करता था और कई प्राइवेट कंपनियों में काम कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. राजेश के दोस्तों ने बताया कि वह सुबह में दौड़ने की प्रैक्टिस भी किया करता था ताकि आर्मी में बहाल हो सके.