रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स आए दिन किसी न किसी बड़े मुद्दों में घिरा रहता है. एकबार फिर एक बड़ा मामला सामने निकल कर आया है. जहां रिम्स के पेइंग वार्ड से करोना संक्रमित मरीज बुधवार को बिना सूचना दिए फरार हो गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर सीवी शर्मा की देखरेख में मरीज का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड 19 रोकथाम कार्यक्रम की समीक्षा, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच के निर्देश
मिली सूचना के अनुसार मरीज अचानक ही अपने बेड से उठ कर बाहर चला गया, जिसकी जानकारी आनन फानन में रिम्स प्रबंधन को दी गई. हालांकि पूरे मामले पर रिम्स के पीआरओ डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि भागने वाला मरीज रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद का परिजन है. हालांकि इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है