ETV Bharat / city

रांची: रोहित हत्याकांड का खुलासा, ओवरटेक विवाद में अपराधियों ने की थी हत्या - रांची में रोहित हत्याकांड

रांची में रोहित हत्याकांड में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात घायल रोहित कुमार नाम के युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में एक आरोपी छोटू खान अब भी पुलिस गिरफ्तर से दूर है. हालांकि, पुलिस आरोपी की पहचान कर ली है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

One accused arrested in Rohit murder case
रांची में रोहित हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:50 PM IST

रांची: अरगोड़ा इलाके में हुए रोहित हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पुंदाग का शाहबाज अंसारी उर्फ समीर अंसारी उर्फ मारी है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून लगा जींस, जैकेट और अन्य समान बरामद किया है.

ये भी पढे़ं: झारखंड में IPS अधिकारियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ, बैठक में नामों को मिली मंजूरी

बाइक ओवरटेक को लेकर हुआ था विवाद

गिरफ्तार शाहबाज अंसारी ने बताया कि वह और उसका दोस्त छोटू खान अत्याधिक नशे में घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तेज गति से रोहित को ओवरटेक किया था, जिसके बाद रोहित की उनसे कहासुनी हुई. शाहबाज के अनुसार छोटू खान ने नशे के हालात में चाकू निकाल लिया, जिसे देखकर रोहित और उसके दोस्त भागने लगे, लेकिन छोटू खान ने रोहित को पकड़कर चाकू से कई वार किए. शनिवार की रात घायल रोहित कुमार नाम के युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में एक आरोपी छोटू खान अब भी पुलिस गिरफ्तर से दूर है. हालांकि, पुलिस आरोपी की पहचान कर ली है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छोटू खान है शातिर अपराधी

पुलिस के पूछताछ में आरोपी शाहबाज अंसारी ने बताया है कि वह और छोटू खान घर जाने से पहले कडरू इलाके में बैठकर 4 घंटे से गांजा पी रहे थे. इस वजह से वे अत्यधिक नशे में थे. जब रोहित से उनका झगड़ा हुआ तब छोटू खान और वह नशे के हालात में उससे लड़ बैठे. हालांकि, शाहबाद ने यह बताया है कि रोहित को चाकू छोटू खान ने मारा था, लेकिन पुलिस फिलहाल उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है. पुलिस के अनुसार जब छोटू खान की गिरफ्तारी हो जाएगी तभी चाकू मारने वाले अपराधी का नाम सामने आएगा. पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि छोटू खान हत्या के केस में पहले भी जेल जा चुका है.

नकली पिस्टल रखता है छोटू खान

रोहित की हत्या में शामिल दूसरा अपराधी छोटू खान लूटपाट करने के लिए नकली पिस्टल अपने साथ रखा करता था. वारदात की रात भी उसने नकली पिस्टल से ही रोहित और उसके दोस्तों को धमकाया था, जिसके बाद रोहित के दोस्त उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे.

रांची: अरगोड़ा इलाके में हुए रोहित हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पुंदाग का शाहबाज अंसारी उर्फ समीर अंसारी उर्फ मारी है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून लगा जींस, जैकेट और अन्य समान बरामद किया है.

ये भी पढे़ं: झारखंड में IPS अधिकारियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ, बैठक में नामों को मिली मंजूरी

बाइक ओवरटेक को लेकर हुआ था विवाद

गिरफ्तार शाहबाज अंसारी ने बताया कि वह और उसका दोस्त छोटू खान अत्याधिक नशे में घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तेज गति से रोहित को ओवरटेक किया था, जिसके बाद रोहित की उनसे कहासुनी हुई. शाहबाज के अनुसार छोटू खान ने नशे के हालात में चाकू निकाल लिया, जिसे देखकर रोहित और उसके दोस्त भागने लगे, लेकिन छोटू खान ने रोहित को पकड़कर चाकू से कई वार किए. शनिवार की रात घायल रोहित कुमार नाम के युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में एक आरोपी छोटू खान अब भी पुलिस गिरफ्तर से दूर है. हालांकि, पुलिस आरोपी की पहचान कर ली है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छोटू खान है शातिर अपराधी

पुलिस के पूछताछ में आरोपी शाहबाज अंसारी ने बताया है कि वह और छोटू खान घर जाने से पहले कडरू इलाके में बैठकर 4 घंटे से गांजा पी रहे थे. इस वजह से वे अत्यधिक नशे में थे. जब रोहित से उनका झगड़ा हुआ तब छोटू खान और वह नशे के हालात में उससे लड़ बैठे. हालांकि, शाहबाद ने यह बताया है कि रोहित को चाकू छोटू खान ने मारा था, लेकिन पुलिस फिलहाल उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है. पुलिस के अनुसार जब छोटू खान की गिरफ्तारी हो जाएगी तभी चाकू मारने वाले अपराधी का नाम सामने आएगा. पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि छोटू खान हत्या के केस में पहले भी जेल जा चुका है.

नकली पिस्टल रखता है छोटू खान

रोहित की हत्या में शामिल दूसरा अपराधी छोटू खान लूटपाट करने के लिए नकली पिस्टल अपने साथ रखा करता था. वारदात की रात भी उसने नकली पिस्टल से ही रोहित और उसके दोस्तों को धमकाया था, जिसके बाद रोहित के दोस्त उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.