रांचीः प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता रहा है और बड़े ही धूमधाम से इस दिवस को मनाने की परंपरा है. झारखंड में भी यह दिन काफी भव्य तरीके से अब तक मनाया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक दिवस का समारोह ऑनलाइन होगा. एक ऑनलाइन बैठक के दौरान इस पर सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की हुई ऑनलाइन बैठक
दरअसल, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने रविवार को ऑनलाइन बैठक के दौरान जिला ओलंपिक संघ और राज्य खेल संघों को ऑनलाइन ओलंपिक समारोह आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. बैठक के दौरान जानकारी मिली कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल के कांसेप्ट के अवधारणा पर समारोह मनाया जाएगा. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से दो इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे. जो कि ऑनलाइन ही आयोजित होगा. जिस में सर्वश्रेष्ठ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाना है, दूसरा आयोजन ओलंपिक डे क्वीज होगा. जिसमें प्रतिभागियों को ओलंपिक से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे. झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा ऑनलाइन ओलंपिक दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने इसकी जानकारी भी दी है