ETV Bharat / city

रांची: डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हत्या, लाठी-डंडे से किया गया था वार

मंगलवार को रांची के बेड़ो में द्ध दंपती की डायन-बिसाही के आरोप में लाठी-डंडे से मारकर निर्मम हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 3:25 PM IST

Old couple murdered in Ranchi
पूछताछ करती पुलिस

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में मंगलवार को वृद्ध दंपती की डायन-बिसाही के आरोप में लाठी-डंडे से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर मृतक का पति गंभीर रूप से घायल था उसकी भी देर शाम में मौत हो गई.

पुलिस बुधवार को मंगरा उरांव के शव को परिक्षण के लिये रिम्स भेजा जाएगा. बेटा सोमरा के बैयान पर मामला मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं बेड़ो थाना में कांड संख्या 79/020 भादवि 147,148,241,323,307,302, व 3/4 भादवि के तहद 100 से 150 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है. घटना के संबंध में मृत दंपत्ति के पुत्र सोमरा उरांव उर्फ गुडडू द्वारा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि मृतका बिरसी का कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह अक्सर रात में घर से बाहर निकल जाया करती थी. इसके साथ ही पानी रखने का डमरा (मिट्टी के बर्तन) में तेल पानी रखकर झंडा हिलती थी.

ये भी पढ़ें- चतरा: फुटबॉल मैच देखते TPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार, 4 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

वहीं सोमवार की रात एक बजे वह घर से निकल गई थी, उसे बाद उसके पिता उसे रात में घर लाकर उसे सुला दिए. उसके बाद हम लोग भी सो गए, सुबह उठे गांव में हो हल्ला सुने तो सरना स्थल के पास पहुंचे तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी हुई है. वहीं उसके पिता घायलावस्था में पड़े हुए है, जिसके बाद गांव के मुखिया की मदद से उसे बेड़ो अस्पताल ले गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मंगरा उरांव की शाम अपने घर में मौत गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख महतो भगत, मुखिया बसंती कुमारी, राशन डीलर संतोष लकड़ा पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. इसके साथ ही मदद के तौर पर पीड़ित के परिजन को चावल मुहैया कराया. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि दोहरी हत्या घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में मंगलवार को वृद्ध दंपती की डायन-बिसाही के आरोप में लाठी-डंडे से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर मृतक का पति गंभीर रूप से घायल था उसकी भी देर शाम में मौत हो गई.

पुलिस बुधवार को मंगरा उरांव के शव को परिक्षण के लिये रिम्स भेजा जाएगा. बेटा सोमरा के बैयान पर मामला मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं बेड़ो थाना में कांड संख्या 79/020 भादवि 147,148,241,323,307,302, व 3/4 भादवि के तहद 100 से 150 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है. घटना के संबंध में मृत दंपत्ति के पुत्र सोमरा उरांव उर्फ गुडडू द्वारा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि मृतका बिरसी का कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह अक्सर रात में घर से बाहर निकल जाया करती थी. इसके साथ ही पानी रखने का डमरा (मिट्टी के बर्तन) में तेल पानी रखकर झंडा हिलती थी.

ये भी पढ़ें- चतरा: फुटबॉल मैच देखते TPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार, 4 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

वहीं सोमवार की रात एक बजे वह घर से निकल गई थी, उसे बाद उसके पिता उसे रात में घर लाकर उसे सुला दिए. उसके बाद हम लोग भी सो गए, सुबह उठे गांव में हो हल्ला सुने तो सरना स्थल के पास पहुंचे तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी हुई है. वहीं उसके पिता घायलावस्था में पड़े हुए है, जिसके बाद गांव के मुखिया की मदद से उसे बेड़ो अस्पताल ले गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मंगरा उरांव की शाम अपने घर में मौत गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख महतो भगत, मुखिया बसंती कुमारी, राशन डीलर संतोष लकड़ा पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. इसके साथ ही मदद के तौर पर पीड़ित के परिजन को चावल मुहैया कराया. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि दोहरी हत्या घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.