रांची: सरकार के निर्देश के बाद राज्य के हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में आज (शुक्रवार 2021) से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गईं. राज्य के कई निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति देखी गई. हालांकि पहला दिन होने की वजह से स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Education: झारखंड में आज से खुले स्कूल, इन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी
कोरोना गाइडलाइन के तहत खुले स्कूल
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 4 माह से बंद स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. विद्यालयों में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. बता दें कि छात्रों के लिए स्कूल आकर पढ़ने की अनिवार्यता नहीं है. जो छात्र घर से ऑनलाइन क्लास करना चाहते हैं उनके लिए शिक्षक ऑनलाइन भी मौजूद रहेंगे. वहीं जो छात्र स्कूल आकर ऑफलाइन क्लास करना चाहते हैं उन्हें अभिभावकों से शपथ पत्र लेकर स्कूल आना होगा. इसके अलावे स्कूलों में सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था करना जरूरी होगा.
गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के बाद राज्य के तमाम स्कूलों की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी गाइडलाइन को देखते हुए स्कूल ओपन करने की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी. आज (शुक्रवार 2021) से राज्यभर के 2 हजार 337 स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है. विद्यार्थी अभिभावक की अनुमति लेकर स्कूल आ रहे हैं.
नामांकन भी होगा शुरू
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद सरकारी प्लस टू और विभिन्न स्कूलों में नामांकन का दौर भी शुरू होगा और इसी के मद्देनजर स्कूल खुले रहेंगे तो विद्यार्थियों को परेशानियां कम होंगी.
4 महीने बाद खुले स्कूल
बताते चलें कि राज्य में 4 महीने बाद फिर से स्कूल में कक्षा का संचालन शुरू हुआ है. पिछले वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए दिसंबर में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल ओपन किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल में विद्यालयों को फिर से बंद कर दिया गया था. अब सरकार ने एक बार फिर विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सीनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है और इसी कड़ी में एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है.