ETV Bharat / city

रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

राजधानी रांची में कोरोना महामारी को रोकने के लिए कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रखा जाता है. इन सेंटर्स में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को वरीय पदाधिकारियों ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया.

Inspection of Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते पदाधिकारी
author img

By

Published : May 27, 2020, 2:03 PM IST

रांचीः कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रखा जाता है. इन सेंटर्स में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. जिसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जो समय-समय पर इन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया है.


इसके तहत नामकुम और अनगड़ा प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार ने किया. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने सिल्ली और सोनाहातू प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा ने खलारी प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके अलावा रातू प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण एनईपी निदेशक श्रीपति गिरी ने किया.


ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438

इस निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध कमरे, बिस्तर की संख्या, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और स्नानघर की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने जेनरेटर की सुविधा, साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेनेटाइजर और सेनेटाइजेशन की भी जानकारी ली और निर्देश दिये कि समय-समय पर सेनेटाइजेशन का काम किया जाता रहे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की जांच के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ की. वहीं पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करने और भोजन के बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश भी दिया.

रांचीः कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रांची में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रखा जाता है. इन सेंटर्स में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. जिसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जो समय-समय पर इन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया है.


इसके तहत नामकुम और अनगड़ा प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार ने किया. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने सिल्ली और सोनाहातू प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा ने खलारी प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके अलावा रातू प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण एनईपी निदेशक श्रीपति गिरी ने किया.


ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438

इस निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध कमरे, बिस्तर की संख्या, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और स्नानघर की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने जेनरेटर की सुविधा, साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेनेटाइजर और सेनेटाइजेशन की भी जानकारी ली और निर्देश दिये कि समय-समय पर सेनेटाइजेशन का काम किया जाता रहे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की जांच के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ की. वहीं पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करने और भोजन के बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश भी दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.