रांची: सूबे की हेमंत सरकार की कोशिशों के बाद झारखंड में 8 अप्रैल गुरुवार सुबह वैक्सीन की 2लाख डोज पहुंच गई थी. हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अधिकारियों ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान सड़क किनारे दुकान बंद कराने का तुगलकी फरमान, दुकानदारों ने किया विरोध
दरअसल, देर शाम नामकुम के स्वास्थ्य मुख्यालय में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक की. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बावजूद अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन आने की जानकारी देर शाम तक नहीं दी.
मंत्री को नहीं वैक्सीन पहुंचने की जानकारी
शाम 4:15 बजे के बाद जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से वैक्सीन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द वैक्सीन की खेप झारखंड पहुंच जाएगी, जबकि उस वक्त तक झारखंड में कोवैक्सीन की 2 लाख डोज पहुंच चुकी थी.
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
इसको लेकर ईटीवी भारत ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन के आने की जानकारी नहीं दी गई थी, क्योंकि शाम की मीटिंग निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ थी, इसीलिए वैक्सीन की जानकारी नहीं दी जा सकी.
व्यस्त होने की वजह से नहीं दी सूचना
वहीं, अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने बताया कि वैक्सीन की खेप सुबह में ही आ गई थी, लेकिन व्यस्त होने और अन्य बैठक में शामिल होने के कारण इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को नहीं दी जा सकी.