ETV Bharat / city

स्कूल के ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील हरकत, प्रबंधन की ओर से साइबर थाना में की गई शिकायत - रांची में ऑनलाइन स्कूल क्लासेज में अश्लील हरकतें

रांची के एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील हरकत की गयी. एक व्यक्ति ने ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट किया. इस मामले को लेकर प्रबंधन की ओर से साइबर थाना में शिकायत की गई और जल्द से जल्द मामले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

obscene acts during school online classes in ranchi
स्कूल के ऑनलाइन क्लासेज में अश्लील हरकत
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:35 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन क्लासेस एक तरफ जहां विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं कई खामियों के कारण अब कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल शहर के एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में जूम एप पर ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन फोटो और अश्लील वीडियो डालकर पूरे क्लासेस को कई मिनट तक परेशान करता रहा. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.


ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो पोस्ट
यह कोई नया मामला नहीं है कि ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो या फोटो पोस्ट किया गया हो. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें मिली है. एक बार फिर शहर के बड़े स्कूल के ऑनलाइन क्लास में इस तरीके का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जूम क्लासेस के दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति भी स्कूल क्लासेस के साथ जुड़ जाता है और वह अश्लील हरकतें करता है. अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट कर दिया जाता है. अचानक से गाना बजने लगता है. अलग-अलग नाम से ग्रुप में एंट्री करता है. जानकार कहते हैं कि स्कूल के प्रोवाइड किए गए लिंक को या तो हैक कर लिया है या फिर किसी तरीके से उस व्यक्ति तक लिंक पहुंचा है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने जताई चिंता, कहा- केवल 25 प्रतिशत काम कर रही है किडनी

इस मामले को लेकर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, ऑनलाइन क्लासेज के दौरान भी कई सावधानियां बरतने की नसीहत साइबर डीएसपी की ओर से जारी किया गई है, क्योंकि लगातार अभी ऑनलाइन क्लासेस चल रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधक बच्चों के अभिभावकों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

गिरफ्तारी की मांग
पिछले 2 दिनों से इस तरीके की हरकत स्कूल के 4D कक्षा की ऑनलाइन क्लासेस के दौरान हो रही थी. पहले तो गाना अचानक बज रहा था. अभिभावक और स्कूल प्रबंधकों ने सोचा कि गलती से किसी ने ऐसा कर दिया है, लेकिन धीरे-धीरे गलत हरकत स्कूल के इस ऑनलाइन क्लास ग्रुप में होने लगी. जहां अश्लील वीडियो और फोटो भी डाले जाने लगे. उसके बाद स्कूल के इंचार्ज ने साइबर सेल में लिखित शिकायत की और जल्द से जल्द मामले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है.

रांची: कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन क्लासेस एक तरफ जहां विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं कई खामियों के कारण अब कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल शहर के एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में जूम एप पर ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन फोटो और अश्लील वीडियो डालकर पूरे क्लासेस को कई मिनट तक परेशान करता रहा. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.


ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो पोस्ट
यह कोई नया मामला नहीं है कि ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अश्लील वीडियो या फोटो पोस्ट किया गया हो. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें मिली है. एक बार फिर शहर के बड़े स्कूल के ऑनलाइन क्लास में इस तरीके का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जूम क्लासेस के दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति भी स्कूल क्लासेस के साथ जुड़ जाता है और वह अश्लील हरकतें करता है. अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट कर दिया जाता है. अचानक से गाना बजने लगता है. अलग-अलग नाम से ग्रुप में एंट्री करता है. जानकार कहते हैं कि स्कूल के प्रोवाइड किए गए लिंक को या तो हैक कर लिया है या फिर किसी तरीके से उस व्यक्ति तक लिंक पहुंचा है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने जताई चिंता, कहा- केवल 25 प्रतिशत काम कर रही है किडनी

इस मामले को लेकर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, ऑनलाइन क्लासेज के दौरान भी कई सावधानियां बरतने की नसीहत साइबर डीएसपी की ओर से जारी किया गई है, क्योंकि लगातार अभी ऑनलाइन क्लासेस चल रहे हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधक बच्चों के अभिभावकों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

गिरफ्तारी की मांग
पिछले 2 दिनों से इस तरीके की हरकत स्कूल के 4D कक्षा की ऑनलाइन क्लासेस के दौरान हो रही थी. पहले तो गाना अचानक बज रहा था. अभिभावक और स्कूल प्रबंधकों ने सोचा कि गलती से किसी ने ऐसा कर दिया है, लेकिन धीरे-धीरे गलत हरकत स्कूल के इस ऑनलाइन क्लास ग्रुप में होने लगी. जहां अश्लील वीडियो और फोटो भी डाले जाने लगे. उसके बाद स्कूल के इंचार्ज ने साइबर सेल में लिखित शिकायत की और जल्द से जल्द मामले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.