रांची: शनिवार को सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग छात्राएं रांची सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग काउंसिल पहुंची और काउंसिल के समाने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि बिना वजह परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. काउंसिल के रजिस्टार से पूछने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.
यह भी पढ़ेंःनर्सिंग के विद्यार्थियों ने आरयू में की तालाबंदी, विश्वविद्यालय पर लगाया मनमानी का आरोप
प्रदर्शन कर रही छात्रों ने बताया कि झारखंड के 19 नर्सिंग कॉलेज के करीब चार हजार छात्राओं को होने वाली परीक्षा से वंचित किया गया है. परीक्षा से क्यों वंचित किया गया. इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि रजिस्टार अपने चैंबर में बैठे हैं. लेकिन हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं. इसके बदले में गेट बंद कर दिया गया. नर्सिंग कॉलेज के संचालक बाबूलाल मुर्मू ने बताया कि 20 मई से परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है, जो 28 मई तक चलेगी. इन परीक्षा में झारखंड के 19 नर्सिंग कॉलेज के लगभग चार हजार छात्राओं को बैठने की इजाजत नहीं दी गई है.
छात्रों ने कहा कि शनिवार को आंदोलन शुरू किया गया है. लेकिन सोमवार तक काउंसिल के रजिस्टार परीक्षा से वंचित करने का कारण नहीं बताते हैं, तो मंगलवार से सभी छात्राएं नर्सिंग काउंसिल के समक्ष उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान काउंसिल में तालाबंदी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की होगी.