रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन और उप विकास आयुक्त विशाल सागर शुक्रवार को जगरनाथ हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान आला अधिकारियों की ओर से अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था का जायजा लिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने अस्पताल में इमरजेंसी, जनरल वार्ड और अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया. बेड बढ़ाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन के साथ विचार विमर्श भी हुआ.
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड बढ़ाने के लिए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के साथ चर्चा की. इस चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल में कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.
ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर आ रही परेशानियां
अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर आ रही परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. जिस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. जिला प्रशासन ने कहा कि सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने कहा कि 1 से 2 दिनों में अस्पताल में कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल अस्पताल में 10 कोविड मरीज का इलाज किया जा रहा है. बेड बढ़ने के बाद और ज्यादा पेशेंट का इलाज अस्पताल में हो सकेगा. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की क्षमता को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.