रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को राज्य से 16 संक्रमित मरीज मिलें. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई. इसमें रांची से 13 और गढ़वा से दो मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य सचिव ने की है.
रविवार को मिले 16 में छह मामले रांची के हिंदपीढ़ी से मिले हैं, इसमें चार पुरुष और दो महिला कोरोना पॉजिटिव है. एक पिस्का मोड़ निवासी जो 108 एंबुलेंस का ड्राईवर है. पांच सदर अस्पताल के स्टाफ हैं, इसमें से चार नर्स और एक यहां कार्यरत गार्ड है. इसके साथ गुरुनानक स्कूल के एक सफाईकर्मी में भी कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है और गढ़वा जिले से एक महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रविवार को कहां-कहां से मिले पॉजिटिव मरीज
- रामनगर चुटिया की रहने वाली नर्स जो सदर अस्पताल में काम करती है.
-रांची के हरमू स्थित आनंद नगर के रहने वाली नर्स जो सदर अस्पताल में काम करती है.
-इसके अलावा हिंदपीढ़ी के मोती मस्जिद और लेक रोड से भी कुल 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
- रांची के पिस्का मोड़ स्थित बांस टोली से एंबुलेंस का ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया है.
-इसके अलावा रांची के लोवाडीह से दो पॉजिटव मरीज मिले है.
- गढ़वा के पठान टोली से एक पुरुष और एक महिला कोरोना पॉजिटव मिले हैं.
242 सैंपल की जांच
रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार कुल 242 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. इसमें से 227 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी और नौ की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी. इससे पहले दिन में 78 सैंपल जांचे गए थे, जिसमें 72 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी और छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इस तरह शनिवार शाम तक कुल 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है और उनके परिजनों को क्वॉरंटाइन में रख सैंपल लिया जा रहा है.
रांची सदर अस्पताल में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव के बाद सभी नर्सों को क्वॉरंटाइन में रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि सभी को स्थानीय राजस्थान होटल में रखा गया था. इस बीच सभी का सैंपल लिया गया जिसके बाद तीन नर्स और एक गार्ड में पॉजिटिव पाया गया है. अब सभी संक्रमितों का इलाज कोविड वार्ड में किया जाएगा. रविवार की देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच होटल राजस्थान से पॉजिटिव पाई गई नर्स को रिम्स अस्पताल भेजा गया.
सैंपल कलेक्शन के दौरान हुआ संक्रमित
एंबुलेंस चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह पर लोगो का सैंपल कलेक्शन करने वाली मोबाइल वैन चलाया करता है. जिस कारण संभावना जतायी जा रही है कि वो संक्रमित हुआ. सदर अस्पताल की पांच स्टाफ संक्रमित होने का कारण कुछ दिन पहले एक पॉजिटिव महिला के प्रसव से होना बताया जा रहा है. इनमें से एक नर्स रामनगर चुटिया, दूसरी पिस्का मोड़, तीसरी अनंतपुर ओवर ब्रीज की है. सभी को क्वॉरंटाइन में रखा गया था. चार दिन पहले ही इन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया था. गुरुनानक स्कूल का संक्रमित 22 वर्ष बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वह 17 अप्रैल से गुरुनानक स्कूल में सफाई कर्मी का काम कर रहा है. यह युवक ओडिशा में मजदूरी किया करता था. मार्च के अंतिम सप्ताह में यह अपने चार दोस्तों के साथ ओडिशा से गया जा रहा था. पुलिस ने इसे ओवरब्रिज के सामने इन पांचों को पकड़ कर क्वॉरंटाइन कर दिया. 16 तक क्वॉरंटाइन में रखने के बाद जब इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो चुटिया थाना की ओर से इन पांचों को गुरुनानक स्कूल में सफाईकर्मी का काम दिला दिया लेकिन इनमे से एक व्यक्ति भाग निकाला. चार गुरुनानक स्कूल में काम कर रहे थे. इन्हीं में से एक दूसरी जांच में संक्रमित निकला.
अभी तक का सबसे अधिक मामला
राज्य में अभी तक का सबसे अधिक संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं. रविवार को एक ही दिन 16 मामले मिलने से सभी लोग काफी चिंतित हैं. रांची में भी अभी तक इतनी 13 मरीजों के मिलने से पूरी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
पीएमसीएच धनबाद ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि वहां अलग-अलग जिलों से 300 सैंपल का टेस्ट हुआ था. जिसमें जामताड़ा का एक रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.