ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 'अब तक 56', रांची में मिले सात नए मामले - रांची में मिले सात नए मामले

झारखंड में राज्य में गुरुवार को कोरोना के सात मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया के नए मरीजों में 6 हिंदपीढ़ी के हैं जबकि, एक बेड़ो का है.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 'अब तक 56', रांची में मिले सात नए मामले
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:26 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार दूसरे दिन भी झारखंड की राजधानी रांची से सात और कोरोना मरीज पाए गए हैं.

हिंदपीढ़ी से फिर आये 6 पॉजिटिव

राज्य में गुरुवार को कोरोना के सात मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया के नए मरीजों में 6 हिंदपीढ़ी के हैं जबकि, एक बेड़ो का है. हिंदपीढ़ी के नए मरीज पुराने मरीजों के संपर्क के हैं, जबकि बेड़ो का मरीज लेक व्यू अस्पताल में इलाज करा चुके मरीज का संबंधी है. वह बेड़ो से आकर हिंदपीढ़ी में ही रह रहा था.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 56

सात नए मरीजों के साथ ही झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. राज्य के 56 मरीजों में 35 रांची के हैं इनमें से आठ मरीज ठीक हो चुके हैं. केवल रांची के हिंदपीढ़ी में मिले सात नए मरीजों के साथ ही रांची में मिले मरीजों की संख्या 35 हो गई है. इसमें से दो मरीज बेड़ो का है जबकि, शेष 33 मरीज हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में ही मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों में रांची से दो और बोकारो में एक की मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में पॉजिटिव मिले मरीज (मृत) को भी जोड़ा जाए तो रांची के मरीजों की संख्या 35, राज्य का आंकड़ा 56 और मौत का आंकड़ा चार हो जाएगा.

आंकड़ों की नजर में झारखंड में कोरोना के पॉजिटिव मरीज ,कब कब मिले

31मार्च : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.

02 अप्रैल- हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.

05 अप्रैल : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.

06 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.

07 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.

09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

11 अप्रैल : हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

13 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

14 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.

15 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
16 अप्रैल : धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

17 अप्रैल : रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

18 अप्रैल : रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में पॉजिटिव आयी.

19 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

22 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी के 3 और गढ़वा का एक पॉजिटिव

23 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी के 6 और बेड़ो का एक पॉजिटिव

रांची: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार दूसरे दिन भी झारखंड की राजधानी रांची से सात और कोरोना मरीज पाए गए हैं.

हिंदपीढ़ी से फिर आये 6 पॉजिटिव

राज्य में गुरुवार को कोरोना के सात मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया के नए मरीजों में 6 हिंदपीढ़ी के हैं जबकि, एक बेड़ो का है. हिंदपीढ़ी के नए मरीज पुराने मरीजों के संपर्क के हैं, जबकि बेड़ो का मरीज लेक व्यू अस्पताल में इलाज करा चुके मरीज का संबंधी है. वह बेड़ो से आकर हिंदपीढ़ी में ही रह रहा था.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 56

सात नए मरीजों के साथ ही झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. राज्य के 56 मरीजों में 35 रांची के हैं इनमें से आठ मरीज ठीक हो चुके हैं. केवल रांची के हिंदपीढ़ी में मिले सात नए मरीजों के साथ ही रांची में मिले मरीजों की संख्या 35 हो गई है. इसमें से दो मरीज बेड़ो का है जबकि, शेष 33 मरीज हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में ही मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों में रांची से दो और बोकारो में एक की मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में पॉजिटिव मिले मरीज (मृत) को भी जोड़ा जाए तो रांची के मरीजों की संख्या 35, राज्य का आंकड़ा 56 और मौत का आंकड़ा चार हो जाएगा.

आंकड़ों की नजर में झारखंड में कोरोना के पॉजिटिव मरीज ,कब कब मिले

31मार्च : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.

02 अप्रैल- हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.

05 अप्रैल : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.

06 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.

07 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.

09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

11 अप्रैल : हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

13 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

14 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.

15 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
16 अप्रैल : धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

17 अप्रैल : रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

18 अप्रैल : रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में पॉजिटिव आयी.

19 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

22 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी के 3 और गढ़वा का एक पॉजिटिव

23 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी के 6 और बेड़ो का एक पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.