रांची: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रतिनिधित्व में बीएड के विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात की. छात्रों ने b.ed में हो रही परेशानियों को लेकर शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली, दूसरे फेज में 71000 नियुक्ति- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
बीएड सत्र 21- 23 के विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए फॉर्म भरा था. बीएड (2021-2023) में अपीरिंग विद्यार्थियों को फॉर्म भराया गया और जब पहला मेरिट लिस्ट आया तब लगभग 6000 विद्यार्थियों को नॉट एलिजिबल लिस्ट में डाल दिया गया. कारण बताया गया कि ऐसे अभ्यर्थियों का फाइनल मार्कशीट अपलोड नहीं हुई है. जब दूसरी बार काउंसिल की तिथि निकाली गई, तब एडिट करने का मौका दिया गया. सभी विद्यार्थियों ने सही से एडिट कर दोबारा अपना कागजात जमा करवाया. फिर भी उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया. जेसीईसीईब (JCECEB) से जानकारी लेने के लिए बात की गई तो उन्होंने फाइनल मार्कशीट अपलोड नहीं होने का कारण फिर बताया. जबकि एडिटिंग के समय कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया था और पहले काउंसलिंग में भी बिना मार्कशीट अपलोड किए हुए विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम और एडमिशन भी हो चुका है.
शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
शिक्षा मंत्री को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने सभी बातों से अवगत कराया और कहा कि द्वितीय काउंसलिंग को तुरंत रद्द करवाया जाए और पुनः मेरिट लिस्ट को प्रकाशित किया जाए. जिसमें अपीयरिंग बच्चों को भी मौका दिया जाय. शिक्षा मंत्री ने उनकी सभी बातों को सुना और उच्च शिक्षा पदाधिकारियों को फोन कर विद्यार्थियों के प्रॉब्लम को हल करने का निर्देश दिया. शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान इंदरजीत सिंह, आकाश, आकाश रजवार, अमन, वैशाली, राजू, बंटी, पूनम, नूतन और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे.