ETV Bharat / city

अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR - झारखंड में कोरोना की खबरें

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एक बार फिर से निर्देश जारी किया है. मुख्यालय ने कहा है कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती गई है.

Now FIR if caught without wearing mask in ranchi, news of ranchi police, corona news of jharkhand, News of jharkhand police headquarters, रांची में मास्क पहने बिना पकड़े जाने पर प्राथमिकी, रांची पुलिस की खबरें, झारखंड में कोरोना की खबरें, झारखंड पुलिस मुख्यालय की खबरें
रांची पुलिस
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 11:42 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर लापरवाह हो गए थे. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट की सख्ती के बाद राज्य पुलिस अब सख्ती कर रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सीधे एफआईआर का आदेश दिया गया है.

प्राथमिकी
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एक बार फिर से निर्देश जारी कर यह कहा है कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि यातायात नियमों के साथ-साथ बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों को भी पकड़ें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

दुकानदारों पर कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. राज्य पुलिस ने निर्देश दिया है कि कम से कम 6 फीट की दूरी पर एक दूसरे से खड़े रहें. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अधिकांश दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. हालांकि, राजधानी में शुक्रवार को 32 दुकानों को प्रशासन ने बंद करवा दिया था. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों को तत्काल सील किया जाए. इस दिशा में भी अलग-अलग जिलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, नानावती अस्पताल में भर्ती

सभी सीमाएं सील की गईं, चौकसी बढ़ी

राज्य पुलिस ने झारखंड में प्रवेश के सारे रास्तो को बंद कर दिया है. बगैर पास सीमा से प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

सीमा पर मजिस्ट्रेट तैनात
पांच राज्य से लगने वाली सारी सीमाओं पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पास वाले वाहनों में सवार लोगों को भी मेडिकल जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में कई मामले ऐसे आए हैं, जब बिहार या दूसरे राज्य से लौटे लोगों में संक्रमण पाया गया है. यही वजह है कि सीमा पर अब विशेष चौकसी बरती जा रही.

रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर लापरवाह हो गए थे. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट की सख्ती के बाद राज्य पुलिस अब सख्ती कर रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सीधे एफआईआर का आदेश दिया गया है.

प्राथमिकी
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एक बार फिर से निर्देश जारी कर यह कहा है कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि यातायात नियमों के साथ-साथ बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों को भी पकड़ें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

दुकानदारों पर कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. राज्य पुलिस ने निर्देश दिया है कि कम से कम 6 फीट की दूरी पर एक दूसरे से खड़े रहें. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अधिकांश दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. हालांकि, राजधानी में शुक्रवार को 32 दुकानों को प्रशासन ने बंद करवा दिया था. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों को तत्काल सील किया जाए. इस दिशा में भी अलग-अलग जिलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, नानावती अस्पताल में भर्ती

सभी सीमाएं सील की गईं, चौकसी बढ़ी

राज्य पुलिस ने झारखंड में प्रवेश के सारे रास्तो को बंद कर दिया है. बगैर पास सीमा से प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

सीमा पर मजिस्ट्रेट तैनात
पांच राज्य से लगने वाली सारी सीमाओं पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पास वाले वाहनों में सवार लोगों को भी मेडिकल जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में कई मामले ऐसे आए हैं, जब बिहार या दूसरे राज्य से लौटे लोगों में संक्रमण पाया गया है. यही वजह है कि सीमा पर अब विशेष चौकसी बरती जा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.