रांची: पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गई. 24 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन 2 मई तक दाखिल किए जाएंगे. तीसरे चरण में कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के निर्देश पर सभी जिलों ने आज यानी सोमवार (25 अप्रैल) को सूचना प्रकाशन का कार्य किया है.
इसे भी पढ़ें: सुर्खियों में चुनाव चिन्ह, कान की बाली से लेकर चप्पल के सहारे मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी
15376 पदों के लिए होगा चुनाव: तीसरे चरण के लिए 2 मई तक नामांकन पर्चा भरे जाने के बाद 04 और 05 मई को स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 06 और 07 मई को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. 09 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद 24 मई को मतदान सुबह 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतगणना की तारीख 31 मई को निर्धारित की गई है. पंचायत चुनाव तीसरे चरण में 15376 पदों के लिए चुनाव होगा.
इस फेज में जिला परिषद सदस्य के 128, पंचायत समिति सदस्य के 1290, ग्राम पंचायत मुखिया के 1047 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12911 पदों पर चुनाव होगा. कुल 15376 पदों में महिलाओं के लिए 8761 पद आरक्षित हैं. यानी 56.28 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. वैसे तो थर्ड फेज में राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होगा, मगर रांची की बात करें तो इस जिले में चार प्रखंड ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में निर्वाचन कार्य होगा. जिला प्रशासन द्वारा जिला परिषद सदस्य को छोड़कर शेष सभी तीन पदों के लिए नामांकन प्रखंड मुख्यालय में कराया जाना सुनिश्चित किया है. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा.