ETV Bharat / city

नहीं हो रहा कोविड-19 के नियमों का पालन, रिम्स परिसर में धड़ल्ले से हो रही फास्ट फूड की बिक्री

रिम्स प्रबंधन और नगर निगम द्वारा कोविड वार्ड के पीछे ठेले-खोमचे पर खाना बेचने वालों के लिए जगह निर्धारित की गई है. जहां सैकड़ों लोगों द्वारा ठेले पर खाना बेचा भी जाता था. लेकिन वर्तमान में ठेले- खोमचे वाले अपनी जगह को छोड़कर सड़क किनारे अतिक्रमण कर अपने ठेले लगाकर खाना बेचने का काम कर रहे हैं.

Not following  rules of covid-19
धड़ल्ले से हो रही फास्ट फूड की बिक्री
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:56 AM IST

रांची: एक तरफ सरकार कोविड-19 जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए बाहरी और बाजारू सामानों से परहेज करने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य संस्थान रिम्स में ठेले-खोमचे पर लगे बाजारू भोजन धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि रिम्स के कोविड वार्ड के ठीक बगल में अतिक्रमण कर ठेले-खोमचे वाले अपना ठेला लगाकर बाजारू और फास्ट फूड बेच रहे हैं.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ विभाग के निर्देशों का हो रहा उल्लंघनबता दें कि रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को लाकर इलाज किया जाता है. रिम्स प्रबंधन और नगर निगम द्वारा कोविड वार्ड के पीछे ठेले-खोमचे पर खाना बेचने वालों के लिए जगह निर्धारित की गई है. जहां सैकड़ों लोगों द्वारा ठेले पर खाना बेचा भी जाता था. लेकिन वर्तमान में ठेले- खोमचे वाले अपनी जगह को छोड़कर सड़क किनारे अतिक्रमण कर अपने ठेले लगाकर खाना बेचने का काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया है कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए बाजार के भोजन और पानी का उपयोग तभी करें जब स्वच्छता का ज्यादा ध्यान रखा जाए लेकिन राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में ही स्वास्थ विभाग के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. रिम्स में बिक रहे बाजारू भोजन को देखने के बाद स्पष्ट कहा जा सकता है कि कहीं से भी यह नहीं लगता कि कोरोना का संकट से लोग गुजर रहे हैं. ठेले-खोमचे पर खाना लगाने वाले लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रख रहे हैं साथ ही ग्राहकों को दिए जाने वाले खाने बाहर में यूं ही खुले रहते हैं जिससे कि संक्रमण का खतरा अधिक होता है.


ये भी पढ़ें- बोकारो: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा हुई गर्भवती, शिक्षा मंत्री ने ली मामले की जानकारी

रिम्स परिसर के दुकानें होंगी बंद
इसको लेकर हमने जब रिम्स प्रबंधन से जुड़े डॉक्टर निशित एक्का से बात किया तो उन्होनें बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया है. साथ ही उन्होनें ईटीवी के कैमरे पर आश्वासन देते हुए कहा कि रिम्स परिसर में ठेले-खोमचे वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण वाले जगहों को जल्द से जल्द हटाने का काम किया जाएगा और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रिम्स परिसर में चल रहे बाजारू भोजन के दुकान को बंद भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी जाएगी क्योंकि रिम्स के पास फिलहाल ऐसे कामों के लिए पर्याप्त लोग नहीं है. इसीलिए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सूचित किया जाएगा ताकि रिम्स में अतिक्रमण कर रहे लोगों को रोका जा सके.


रिम्स में बने कोविड वार्ड के बगल में जिस तरह से फास्ट फूड की बिक्री की जा रही है. इन दुकानों पर आने वाले लोग भी बिना साफ-सफाई का ध्यान दिए बगैर ही ऐसे भोजन को खा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं संक्रमण के खतरे को बढ़ाने का काम कर सकता है. ऐसे में जरूरत है कि रिम्स प्रबंधन संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर रिम्स में बिक रहे बाजारू भोजन को फिलहाल बंद कराये और अतिक्रमण कर रहे ठेले-खोमचे वालों और ऑटो चालकों पर रोक लगाएं ताकि संक्रमण काल में संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

रांची: एक तरफ सरकार कोविड-19 जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए बाहरी और बाजारू सामानों से परहेज करने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य संस्थान रिम्स में ठेले-खोमचे पर लगे बाजारू भोजन धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि रिम्स के कोविड वार्ड के ठीक बगल में अतिक्रमण कर ठेले-खोमचे वाले अपना ठेला लगाकर बाजारू और फास्ट फूड बेच रहे हैं.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ विभाग के निर्देशों का हो रहा उल्लंघनबता दें कि रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को लाकर इलाज किया जाता है. रिम्स प्रबंधन और नगर निगम द्वारा कोविड वार्ड के पीछे ठेले-खोमचे पर खाना बेचने वालों के लिए जगह निर्धारित की गई है. जहां सैकड़ों लोगों द्वारा ठेले पर खाना बेचा भी जाता था. लेकिन वर्तमान में ठेले- खोमचे वाले अपनी जगह को छोड़कर सड़क किनारे अतिक्रमण कर अपने ठेले लगाकर खाना बेचने का काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया है कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए बाजार के भोजन और पानी का उपयोग तभी करें जब स्वच्छता का ज्यादा ध्यान रखा जाए लेकिन राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में ही स्वास्थ विभाग के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. रिम्स में बिक रहे बाजारू भोजन को देखने के बाद स्पष्ट कहा जा सकता है कि कहीं से भी यह नहीं लगता कि कोरोना का संकट से लोग गुजर रहे हैं. ठेले-खोमचे पर खाना लगाने वाले लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रख रहे हैं साथ ही ग्राहकों को दिए जाने वाले खाने बाहर में यूं ही खुले रहते हैं जिससे कि संक्रमण का खतरा अधिक होता है.


ये भी पढ़ें- बोकारो: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा हुई गर्भवती, शिक्षा मंत्री ने ली मामले की जानकारी

रिम्स परिसर के दुकानें होंगी बंद
इसको लेकर हमने जब रिम्स प्रबंधन से जुड़े डॉक्टर निशित एक्का से बात किया तो उन्होनें बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया है. साथ ही उन्होनें ईटीवी के कैमरे पर आश्वासन देते हुए कहा कि रिम्स परिसर में ठेले-खोमचे वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण वाले जगहों को जल्द से जल्द हटाने का काम किया जाएगा और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रिम्स परिसर में चल रहे बाजारू भोजन के दुकान को बंद भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी जाएगी क्योंकि रिम्स के पास फिलहाल ऐसे कामों के लिए पर्याप्त लोग नहीं है. इसीलिए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सूचित किया जाएगा ताकि रिम्स में अतिक्रमण कर रहे लोगों को रोका जा सके.


रिम्स में बने कोविड वार्ड के बगल में जिस तरह से फास्ट फूड की बिक्री की जा रही है. इन दुकानों पर आने वाले लोग भी बिना साफ-सफाई का ध्यान दिए बगैर ही ऐसे भोजन को खा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं संक्रमण के खतरे को बढ़ाने का काम कर सकता है. ऐसे में जरूरत है कि रिम्स प्रबंधन संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर रिम्स में बिक रहे बाजारू भोजन को फिलहाल बंद कराये और अतिक्रमण कर रहे ठेले-खोमचे वालों और ऑटो चालकों पर रोक लगाएं ताकि संक्रमण काल में संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.