ETV Bharat / city

गैर भाजपाई दल किसानों के 27 सितंबर को भारत बंद का करेंगे समर्थन, 29 को भी केंद्र के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन

रांची में कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गैर भाजपाई दलों की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें किसानों के 27 सितंबर को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ 29 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने पर भी सहमति बनी है.

EtV Bharat
गैर भाजपाई दलों की बैठक
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:07 PM IST

रांची: झारखंड के गैर भाजपाई दलों ने किसानों के आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन किया है. सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गैर भाजपाई दलों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ 29 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने पर भी सहमति बनी है.

इसे भी पढे़ं: Young India ke Bol: यूथ कांग्रेस ने झारखंड में लॉन्च किया प्रोग्राम, जानिए युवाओं को क्या होगा फायदा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गैर भाजपाई दलों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि केंद्र के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया जाएगा. इसके तहत किसानों के 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड में भी गैर भाजपाई दल सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पिछले दिनों 19 गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपनाकर संवैधानिक संस्थानों के साथ छेड़छाड़, अर्थव्यवस्था को चौपट और पेगासस जैसे स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

गैर भाजपा दलों की बैठक

केंद्र सरकार ने किसानों की नहीं सुनी: कांग्रेस

राजेश ठाकुर ने कहा कि किसान पिछले 9 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद उनकी अब तक केंद्र सरकार ने नहीं सुनी है. हजारों किसानों की मौत हुई है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को प्रखंड स्तर तक सफल बनाया जाएगा और 29 सितंबर को धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की कुंभकरनी नींद को खोलने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: जन मुद्दों को लेकर अधिकारियों से पहले आग्रह फिर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस: राजेश ठाकुर

केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति से जनता में आक्रोश: जेएमएम

वहीं गैर भाजपाई दलों की बैठक में शामिल जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी गैर भाजपाई दल के लोग शामिल होंगे और कोआर्डिनेशन बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से मशाल जुलूस के साथ कार्यक्रम शुरू होगा. वहीं 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और 29 सितंबर को धरना प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति और निर्माण के खिलाफ जनाक्रोश है.

सीपीआई ने भी किया बंद का समर्थन

वहीं सीपीआई के वरिष्ठ नेता जनार्धन मेहता ने कहा कि किसानों के मामले, महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देशभर में गैर भाजपाई दलों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड में यह कार्यक्रम अव्वल साबित होगा.

इसे भी पढे़ं: पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई

वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी संप्रदाय, सभी जाति सभी धर्मों का एक माला है. जिसमें सभी को उचित मान सम्मान मिलता है. उन्होंने पंजाब के नवनियुक्ति मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब और अधिक विकास के राह पर चलेगा. पंजाब में युवा और दलित चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है.

पंजाब के नए मुख्यमंत्री को बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित के बेटों की ताजपोसी

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है. जहां दलितों को सम्मान मिलता है. इसके कई उदाहरण हैं. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित के बेटों की ताजपोसी हमारे लिए गर्व की बात है.

रांची: झारखंड के गैर भाजपाई दलों ने किसानों के आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन किया है. सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गैर भाजपाई दलों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ 29 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने पर भी सहमति बनी है.

इसे भी पढे़ं: Young India ke Bol: यूथ कांग्रेस ने झारखंड में लॉन्च किया प्रोग्राम, जानिए युवाओं को क्या होगा फायदा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गैर भाजपाई दलों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि केंद्र के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया जाएगा. इसके तहत किसानों के 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड में भी गैर भाजपाई दल सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पिछले दिनों 19 गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपनाकर संवैधानिक संस्थानों के साथ छेड़छाड़, अर्थव्यवस्था को चौपट और पेगासस जैसे स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

गैर भाजपा दलों की बैठक

केंद्र सरकार ने किसानों की नहीं सुनी: कांग्रेस

राजेश ठाकुर ने कहा कि किसान पिछले 9 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद उनकी अब तक केंद्र सरकार ने नहीं सुनी है. हजारों किसानों की मौत हुई है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को प्रखंड स्तर तक सफल बनाया जाएगा और 29 सितंबर को धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की कुंभकरनी नींद को खोलने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: जन मुद्दों को लेकर अधिकारियों से पहले आग्रह फिर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस: राजेश ठाकुर

केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति से जनता में आक्रोश: जेएमएम

वहीं गैर भाजपाई दलों की बैठक में शामिल जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी गैर भाजपाई दल के लोग शामिल होंगे और कोआर्डिनेशन बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से मशाल जुलूस के साथ कार्यक्रम शुरू होगा. वहीं 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और 29 सितंबर को धरना प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति और निर्माण के खिलाफ जनाक्रोश है.

सीपीआई ने भी किया बंद का समर्थन

वहीं सीपीआई के वरिष्ठ नेता जनार्धन मेहता ने कहा कि किसानों के मामले, महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देशभर में गैर भाजपाई दलों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड में यह कार्यक्रम अव्वल साबित होगा.

इसे भी पढे़ं: पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई

वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी संप्रदाय, सभी जाति सभी धर्मों का एक माला है. जिसमें सभी को उचित मान सम्मान मिलता है. उन्होंने पंजाब के नवनियुक्ति मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब और अधिक विकास के राह पर चलेगा. पंजाब में युवा और दलित चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है.

पंजाब के नए मुख्यमंत्री को बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित के बेटों की ताजपोसी

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है. जहां दलितों को सम्मान मिलता है. इसके कई उदाहरण हैं. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित के बेटों की ताजपोसी हमारे लिए गर्व की बात है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.