रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान संघर्ष मोर्चा के 27 सितंबर के भारत बंद का समर्थन किया है. बंद के दौरान प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. आज (26 सितंबर) मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. झारखंड में भारत बंद को सभी गैर बीजेपी दलों का समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, BJP के खिलाफ की नारेबाजी
जनविरोधी नीति के खिलाफ एकजुट
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल के मुताबिक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ सभी गैर बीजेपी दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से पिछले 9 महीने से काला कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है और उनकी सुनी नहीं जा रही है, ऐसे में सभी गैर बीजेपी दलों ने किसान संघर्ष मोर्चा के बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी दल सड़क पर उतरेंगे. उसके बाद 29 सितंबर को जिला मुख्यालयों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
20 अगस्त को आंदोलन का फैसला
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को एक वर्चुअल बैठक की थी. जिसमें 19 गैर बीजेपी दलों के नेता शामिल हुए थे. उसमें केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल ने जिस प्रकार से पेगसास निगरानी स्पाइवेयर, किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने, कोविड-19 महामारी का कुप्रबंधन, बढ़ती मुद्रास्फीति और महंगाई के साथ साथ बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा से इनकार किया गया था, उसकी कड़ी निंदा की गई थी. इसके अलावा देश और आम जनता को प्रभावित करने वाले कई अन्य मुद्दों को सत्ताधारी सरकार द्वारा जानबूझकर अनदेखा किये जाने की बात कही गई थी, जिसको लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत कांग्रेस के नेतृत्व में गैर बीजेपी दल 26 सितंबर से आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं.