ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण नहीं हो रही सब्जियों की बिक्री, पशुओं को फसल खिलाने को मजबूर किसान - पिठोरिया मार्केट

रांची के पिठोरिया में लॉकडाउन के कारण किसानों की सब्जी खराब हो रही है, जिस कारण किसान पशुओं को सब्जी खिलाने पर मजबूर हैं.

No sale of vegetables due to lockdown in ranchi
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:32 PM IST

रांची: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण किसानों की कमर टूट गई है. क्योंकि किसानों के खेतों में लगे हरी सब्जी या तो सड़ रही हैं या फिर मजबूरी में मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है. कारण यह है कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बेचने में काफी दिक्कते आ रही हैं

देखिए पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण किसान बाजार लगा नहीं सकते और अगर बाजार नहीं लगती है तो फिर उनकी सब्जी कैसे बिकेगी. यही कारण है कि मजबूरी में आकर किसान खेतों में लगे सभी फसल को पशुओं का चारा बना रहे हैं. किसानों की मानें तो हर दिन सुबह पिठोरिया में सब्जी का बाजार लगाया जाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रशासन उन्हें बाजार लगाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः टूरिस्ट वीजा पर आए विदेशियों ने किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

किसान नकुल महतो की मानें तो उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ है, जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है. इस महामारी से ज्यादा किसानों की सब्जी नहीं बिकने से आर्थिक स्थिति में संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों को फसल का दाम नहीं मिल पा रहा है. इसलिए किसान मवेशियों को अपनी फसल को खिलाने के लिए मजबूर हैं. सरकार को किसानों की फसल को बाजार तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

रांची: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण किसानों की कमर टूट गई है. क्योंकि किसानों के खेतों में लगे हरी सब्जी या तो सड़ रही हैं या फिर मजबूरी में मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है. कारण यह है कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को फसल बेचने में काफी दिक्कते आ रही हैं

देखिए पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण किसान बाजार लगा नहीं सकते और अगर बाजार नहीं लगती है तो फिर उनकी सब्जी कैसे बिकेगी. यही कारण है कि मजबूरी में आकर किसान खेतों में लगे सभी फसल को पशुओं का चारा बना रहे हैं. किसानों की मानें तो हर दिन सुबह पिठोरिया में सब्जी का बाजार लगाया जाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रशासन उन्हें बाजार लगाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः टूरिस्ट वीजा पर आए विदेशियों ने किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

किसान नकुल महतो की मानें तो उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ है, जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है. इस महामारी से ज्यादा किसानों की सब्जी नहीं बिकने से आर्थिक स्थिति में संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों को फसल का दाम नहीं मिल पा रहा है. इसलिए किसान मवेशियों को अपनी फसल को खिलाने के लिए मजबूर हैं. सरकार को किसानों की फसल को बाजार तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.