रांचीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और लगातार हो रही मौत की वजह से लोग सहमे हुए हैं. आलम यह है कि सड़क पर अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी वजह से भी बेहोश हो जा रहा है, तब भी उसकी मदद को कोई भी आगे नहीं आ रहा है. रांची के पंडरा इलाके में कड़ी धूप की वजह से एक रिक्शा चालक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन कोरोना के खौफ की वजह से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर जारी, सचिवालय में बढ़ रहे केस, रोस्टर सिस्टम की हो रही तैयारी
क्या है पूरा मामला
रांची के पंडरा बाजार समिति के पास एक रिक्शा चालक अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा. गिरने के बाद वह लंबे समय तक बेहोश रहा. लेकिन कोरोना के डर से उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. लोग दूर से ही उसे देखते रहे, कुछ लोग तस्वीरें भी उतारते रहे. लेकिन उसे पानी देने या उठाकर अस्पताल भेजने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. करीब आधा घंटा तक पड़े रहने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुची और बेहोश पड़े रिक्शा चालक को अस्पताल भेजा. गौरतलब है कि इन दिनों शहर के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इस बीच हादसे का शिकार होने या सड़क किनारे पड़े रहने की स्थिति में भी लोग कोरोना के खौफ की वजह से कोई किसी की मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है.
कोरोना संक्रमण के पहले दौर में पुलिस वालों ने आम लोगों की बेहद मदद की थी. खाना खिलाने से लेकर दवाइयां पहुंचाने का काम हो या फिर अस्पताल पहुंचाने का, हर काम में पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वर्तमान समय में जब कोरोना वायरस फिर से खतरनाक रूप ले चुका है, पुलिस वाले ही लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं.